हाइलाइट्स
भारत और पाकिस्तान की एशिया कप में भिड़ंत होकर रहेगी!
बड़ा प्लान तैयार, फैंस की बड़ी टेंशन दूर
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 का अपना पहला सुपर-4 मुकाबला भारतीय टीम 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. मैच से पूर्व अहम जानकारी निकलकर सामने आई है. समा टीवी के मुताबिक एसीसी ने पुष्टि किया है कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा जाएगा. इसके अलावा पहले दिन बारिश की वजह से जहां खेल को रोका जाएगा, दूसरे दिन वहीं से शुरू किया जाएगा.
कोलंबो में लगातार हो रही है बारिश:
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है. हालांकि, इस मुकाबले पर भी बारिश का साया बना हुआ है. कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यही वजह है कि उससे मैचों की मेजबानी वापस लेने की भी बात हो रही थी. माना जा रहा था कोलंबो से मेजबानी लेकर इसे हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट कर दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
.
Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Team india
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 13:23 IST