INDvAUS 3rd T20I: भारत बना सकता है सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड, तोड़ेगा पाकिस्तान का गुरूर

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे वर्ल्ड कप को पीछे छोड़ टी20 सीरीज में दो-दो हाथ कर रही हैं. मेजबान भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहले दो मैच जीत लिए हैं. वह 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुका है. भारत अब अगर तीसरा मैच भी जीत लेता है तो वह ना सिर्फ सीरीज अपने नाम करेगा, बल्कि सबसे अधिक जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना देगा.

भारत ने अब तक 211 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. गुवाहाटी में जब भारतीय टीम मंगलवार को मैदान पर उतरेगी तो यह उसका 212वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. भारत ने अब तक 211 में से 135 टी20 मैच जीते है. पाकिस्तान ने भी भारत के बराबर यानी 135 मैच ही जीते हैं. हालांकि, उसने भारत के मुकाबले 15 मैच ज्यादा खेले हैं.

भारतीय टीम अगर गुवाहाटी में मैच जीत लेती है तो यह उसकी टी20 फॉर्मेट में 136वीं जीत होगी. इस तरह टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है. सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के मामले में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. उसने 200 में से 102 टी20 मैच जीते हैं. ज्यादा जीत की इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका (95) चौथे, ऑस्ट्रेलिया (94) पांचवें और इंग्लैंड (92) छठे स्थान पर है.

भारत अगर गुवाहाटी में नहीं भी जीतता है, तब भी उसके पास इस सीरीज में सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है. भारत को गुवाहाटी के बाद एक दिसंबर को रायपुर और 3 दिसंबर को बैंगलुरू में टी20 मैच खेलना है. भारत इनमें से एक भी मैच जीतकर पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगा. पाकिस्तान की बात करें तो उसे इस साल सिर्फ टेस्ट मैच खेलने हैं. उसे अगला टी20 मैच 2024 में खेलना है.

Tags: India vs Australia, Number Game, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *