Indore love jihad : अन्नू ने अनवर बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, सच्चाई पता चलने पर दी धमकी

इंदौर शहर में एक युवक ने अपनी पहचान बदलकर पहले तो युवती से दोस्ती की और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोपी ने युवती के होने वाले पति का नंबर सोशल मीडिया अकाउंट से निकालकर उसे मारने की धमकी दी।

Indore

oi-Naman Matke

Google Oneindia News
indore

मध्य
प्रदेश
की
आर्थिक
राजधानी
इंदौर
में
ही
लव
जिहाद
के
मामले
लगातार
बढ़ते
चले
जा
रहे
हैं,
जहां
अब
एक
बार
फिर
लव
जिहाद
का
एक
ऐसा
मामला
सामने
आया
है,
जिसने
सभी
को
हिला
कर
रख
दिया।
दरअसल,
शहर
में
एक
युवक
ने
अपनी
पहचान
बदलकर
पहले
तो
युवती
से
दोस्ती
की
और
फिर
धर्म
परिवर्तन
का
दबाव
बनाने
लगा।
इतना
ही
नहीं
जब
आरोपी
को
पता
चला
कि
युवती
की
शादी
कहीं
और
होने
वाली
है,
तब
उसने
युवती
के
होने
वाले
पति
का
नंबर
सोशल
मीडिया
अकाउंट
से
निकालकर
उसे
मारने
की
धमकी
दी।


कुछ
ऐसा
है
पूरा
मामला

शहर
के
हीरा
नगर
क्षेत्र
में
रहने
वाली
युवती
की
दोस्ती
सोशल
मीडिया
अकाउंट
के
जरिए
युवक
से
हुई
थी,
जहां
दोस्ती
के
वक्त
युवक
ने
अपना
नाम
अन्नू
बताया
था।
वहीं
थोड़े
दिन
बाद
युवक
अन्नू,
लड़की
पर
दूसरा
धर्म
कबूल
करने
के
लिए
दबाव
बनाने
लगा,
जिसके
बाद
लड़की
के
पूछने
पर
लड़के
ने
अपना
नाम
अन्नू
नहीं
बल्कि
अनवर
बताया।
आरोपी
की
सच्चाई
पता
चलते
ही
लड़की,
आरोपी
युवक
से
दूर
हो
गई,
जिसके
बाद
लड़का
उस
पर
लगातार
धर्म
परिवर्तन
का
दबाव
बनाने
लगा।
इतना
ही
नहीं
जब
आरोपी
को
यह
पता
चला
कि,
लड़की
की
शादी
कहीं
और
होने
वाली
है
तो
उसने
लड़की
के
मंगेतर
का
नंबर
सोशल
मीडिया
अकाउंट
से
निकाल
कर
उसे
जान
से
मारने
की
धमकी
तक
दे
डाली।
वहीं
पुलिस
ने
इस
पूरे
घटनाक्रम
को
संज्ञान
में
लेते
हुए
लड़के
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
कर
लिया
है,
जहां
लड़के
को
गिरफ्तार
कर
जेल
भेज
दिया
गया
है।


लगातार
सामने

रहे
हैं
मामले

मध्यप्रदेश
में
वैसे
तो
लव
जिहाद
को
लेकर
कई
तरह
के
अलग-अलग
कानून
हैं,
लेकिन
बावजूद
इसके
मध्यप्रदेश
में
लव
जिहाद
जैसे
घटनाक्रम
रुकने
का
नाम
नहीं
ले
रहे,
जहां
लगातार
लव
जिहाद
के
मामले
सामने

रहे
हैं।
वहीं
अब
एक
बार
फिर
मध्य
प्रदेश
की
आर्थिक
राजधानी
इंदौर
से
लव
जिहाद
का
मामला
निकल
कर
सामने
आया
है,
जहां
लड़का,
लड़की
को
धर्म
परिवर्तन
कर
शादी
करने
के
लिए
दबाव
बना
रहा
था।

ये
भी
पढ़े-

MP
:
कलयुगी
मां
ने
दी
सुपारी,
बदमाशों
ने
बेटे
को
उतारा
मौत
के
घाट

English summary

Love jihad, Indore, Madhya Pradesh news

Story first published: Saturday, December 3, 2022, 10:54 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *