Indore में टंट्या मामा बलिदान दिवस की तैयारी पूरी, CM Shivraj की मौजूदगी में होगा भव्य आयोजन

Indore

oi-Naman Matke

Google Oneindia News
indore

क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और पालातपानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जहां इंदौर के नेहरू स्टेडियम में जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियां जारी है, वहीं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया है। आगामी 4 दिसंबर को टंट्या मामा बलिदान दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन इंदौर और पातालपानी में किए जाने हैं, जहां इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में बड़ा समागम होगा। इंदौर-मालवा अंचल के विभिन्न ज़िलों से वनवासी समाज के प्रतिभागी श्रद्धापूर्वक शामिल होंगे, उनके इंदौर पहुँचने तक आवागमन, भोजन, पेयज़ल, स्वास्थ्य, पार्किंग इत्यादि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम शिवराज होंगे कार्यक्रम में शामिल

इंदौर के नेहरू स्टेडियम और बोतल पानी में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आर्थिक राजधानी इंदौर आएंगे। इंदौर में कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का सिलसिला नेहरू स्टेडियम में जारी है, जहां तैयारियों का जायजा लेने मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, वरिष्ठ नेता सुदर्शन गुप्ता, संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

बलिदान दिवस पर होंगे कार्यक्रम

आगामी 4 दिसंबर को टंट्या मामा बलिदान दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन इंदौर और पातालपानी में किए जाने हैं, जहां इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। वहीं इन कार्यक्रमों में शामिल होने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आर्थिक राजधानी इंदौर आएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान चॉपर के माध्यम से पातालपानी जाएंगे और फिर वहां से पीटीएस ग्राउंड पहुंचेंगे। साथ ही 4 दिसंबर को भंवरकुआं चौराहे का नामकरण और टंट्या मामा की मूर्ति का अनावरण होगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।

ये भी पढ़े- MP Weather update : मालवा-निमाड़ में बदला मौसम का मिजाज, दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

English summary

Tantya Mama balidan Diwas, Shivraj Singh Chouhan, Indore, Madhya Pradesh

Story first published: Saturday, December 3, 2022, 19:58 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *