इंदौर के पास राऊ में सड़क हादसा हुआ है, जहां बेकाबू कार सड़क किनारे आराम कर रहे मजदूरों पर चढ़ गई, जिसके चलते 3 मजदूर तो मौके से हट गए, लेकिन एक महिला की मौत हो गई.
Indore
oi-Naman Matke

रतलाम
में
हाल
ही
में
एक
बड़ा
सड़क
हादसा
हुआ
था,
जिसमें
ट्रक
ने
7
मजदूरों
को
रौंद
दिया
था।
वहीं
अब
एक
ऐसा
ही
हादसा
प्रदेश
की
आर्थिक
राजधानी
इंदौर
के
पास
राऊ
में
हुआ
है,
जहां
बेकाबू
कार
सड़क
किनारे
आराम
कर
रहे
मजदूरों
पर
चढ़
गई,
जिसके
चलते
3
मजदूर
तो
मौके
से
हट
गए,
लेकिन
एक
महिला
हटने
में
नाकामयाब
रही,
जिसके
चलते
बेकाबू
कार
महिला
पर
चढ़
गई
और
मौके
पर
ही
महिला
ने
दम
तोड़
दिया।
उधर,
इस
पूरे
घटनाक्रम
के
बाद
घटनास्थल
पर
हड़कंप
मच
गया,
जहां
आसपास
के
ग्रामीणों
समेत
पुलिस
की
टीम
मौके
पर
पहुंची।
कुछ
इस
तरह
हुआ
दर्दनाक
हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों
की
माने
तो
हादसे
का
शिकार
हुई
महिला
मजदूर
सड़क
किनारे
आराम
कर
रही
थी,
जहां
उसके
साथ
कुछ
और
भी
लोग
मौजूद
थे,
तभी
एक
कार
तेज
रफ्तार
से
आई
और
बेकाबू
होते
हुए
मजदूरों
पर
चढ़
गई,
जिसके
बाद
कुछ
मजदूर
तो
वहां
से
भाग
खड़े
हुए,
लेकिन
महिला
मजदूर
तेज
रफ्तार
कार
की
चपेट
में
आ
गई,
जिसके
चलते
महिला
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई।
वहीं
कार
चालक
को
मौके
पर
ही
लोगों
ने
पकड़
लिया।
वहीं
महिला
को
अस्पताल
ले
जाया
गया,
जहां
डॉक्टरों
ने
उसे
मृत
घोषित
कर
दिया।
उधर,
मौके
का
फायदा
उठाकर
कार
चालक
भाग
खड़ा
हुआ।
उधर,
अब
पुलिस
कार
चालक
की
तलाश
में
जुटी
हुई
है।
बता
दें
कि,
प्रदेश
में
लगातार
सड़क
हादसे
बढ़ते
चले
जा
रहे
हैं,
हाल
ही
में
इस
तरह
का
रतलाम
जिले
में
भी
हुआ
था।
भीषण
हादसे
ने
सभी
को
चौंकाया
यह
हादसा
इतना
भीषण
था
कि,
जिसने
भी
देखा
वह
सहम
गया।
हादसे
की
आवाज
दूर
तक
सुनाई
दी,
जिसके
बाद
मौके
पर
आसपास
के
लोग
जमा
हो
गए,
तुरंत
लोगों
ने
इस
घटनाक्रम
की
जानकारी
पुलिस
को
दी,
जिसके
बाद
पुलिस
की
टीम
एंबुलेंस
के
साथ
घटनास्थल
पर
पहुंची,
जहां
घायल
महिला
को
तुरंत
अस्पताल
पहुंचाया
गया।
यहां
महिला
ने
दम
तोड़
दिया।
उधर,
इस
घटनाक्रम
के
बाद
मौके
पर
मौजूद
लोगों
ने
पूरे
घटनाक्रम
की
जानकारी
पुलिस
को
दी,
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
करते
हुए
वाहन
चालक
की
तलाश
शुरू
कर
दी
है।
उधर,
महिला
के
परिजनों
का
रो-रो
कर
बुरा
हाल
है।
वहीं
पुलिस
ने
शव
को
पोस्टमार्टम
कराकर
परिजनों
को
सुपुर्द
कर
दिया
है।
ये
भी
पढ़े-
MP
:
बॉयफ्रेंड
के
साथ
भागी
पत्नी,
पता
चलते
ही
बच्चों
का
हाल
जानने
के
लिए
जेल
से
भागा
पति
English summary
Car accident news in Hindi, Indore, Madhya Pradesh
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 13:06 [IST]