इंदौर में नगर निगम परिषद बनने के बाद पहले परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस समेत निर्दलिय पार्षद शामिल हुए।
Indore
oi-Naman Matke

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नगर निगम परिषद बनने के बाद पहले परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस समेत निर्दलिय पार्षद शामिल हुए। सम्मेलन में शहरहित से जुड़े तमाम मुद्दे उठाए गए, जिन पर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने चर्चा के साथ मंथन किया।नगर निगम परिषद का पहला सम्मेलन शुरू होने से पहले सभापति मुन्ना लाल यादव, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने दोनों पार्टियों के दिवंगत नेताओं और मोरबी हादसे का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित दी।
बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद रहे उपस्थित
श्रद्धांजलि के बाद शुरू हुए सम्मेलन में दोनों ही पार्टियों के पार्षदों की ओर से शहरहित के मुद्दे सम्मेलन में उठाए गए, जिन पर चर्चा हुई। वहीं इस दौरान नक्शा घोटाला और अन्य मुद्दों पर हंगामे की स्थिति भी बनी। इस दौरान सम्मेलन में विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, राजेश उदावत, जीतू यादव, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक बबलू शर्मा, निरंजन सिंह चौहान, राकेश जैन, प्रिया डांगी, नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद सुरेश कुरवाड़े, पराग कौशल, कमल लड्ढ़ा, प्रशांत बड़वे, कंचन गिदवानी, उप नेता प्रतिपक्ष विनीतिका दीपू यादव, मुख्य सचेतक फौजिया शेख अलीम और सीमा मालवीय सोलंकी समेत सभी पार्षद मौजूद रहे।
मजदूरों की आवाज बुलंद हुई
एमआईसी की बैठक में हुकमचंद मिल की साढ़े 42 एकड़ जमीन पर मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम व नगर निगम द्वारा विकास किए जाने के मसौदे को मंजूरी मिली है। इससे पिछले 30 वर्षों से अपने ‘हक का पैसा” मिलने की राह देख रहे हजारों मजदूरों का सपना अब पूरा हो सकेगा। वहीं इस पहल के लिए दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला ने नगर निगम परिषद सम्मेलन में नगर निगम परिषद का आभार जताया तो वहीं मजदूरों से जुड़ी अन्य समस्याएं निगम के सामने रखी, जिस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जल्द से जल्द इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
हंगामेदार रहा पहला सम्मेलन
इंदौर में नगर निगम परिषद का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की ओर से विभिन्न मुद्दें उठाए गए, इनमें एक मुद्दा नक्शा घोटाले को लेकर भी था, जिस पर हंगामे की स्थिति बनती नजर आई, वहीं नेता प्रतिपक्ष के उठाए मुद्दे पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसी के साथ सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी विपक्ष ने अपनी आवाज बुलंद की है।
ये भी पढ़े- Indore में T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला, दृष्टिबाधित खिलाड़ी दिखाएंगे दम
English summary
Indore Municipal Council Conference, Bjp, congress, Madhya Pradesh
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 19:52 [IST]