Indira Ekadashi 2023: इंदिरा एकादशी पर करें इन वस्तुओं का दान! भगवान विष्णु के साथ पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में एकादशी का पर्व बहुत विशेष महत्व रखता है. वैसे तो साल के हर माह में 2 एकादशी तिथियां होती हैं. माह में बस 2 बार और वर्ष के 365 दिनों में मात्र 24 बार ही नियमपूर्वक एकादशी व्रत रखना है. हिंदू पंचांग के अनुसार अक्टूबर माह में 10 अक्टूबर को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित रहती है. इसके साथ ही एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. कई जगहों पर इंदिरा एकादशी को श्राद्ध एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. यह व्रत हर वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान पड़ने वाले इंदिरा एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ पूर्वजों की भी पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग इस दिन व्रत रखते हैं भगवान विष्णु उनके पूर्वज के सभी पापों को नष्ट कर देते हैं. इसके साथ ही उन्हें मोक्ष की भी प्राप्ति होती. इसलिए इस दिन उपवास करने से पितृ भी प्रसन्न होते हैं.

करें इन चीजों का दान
इंदिरा एकादशी के दिन अगर आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन दूध, घी ,दही,अन्य का दान करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को अपनी समर्थ के अनुसार दान देना चाहिए. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ पितरों की भी कृपा प्राप्त होती है.

इंदिरा एकादशी के दिन इस मंत्र का करें जाप
ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते।।

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के अनुसार है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *