Indian Wells Tennis: सिमोना हालेप को सेमीफाइनल में मिली हार, स्वियातेक ने खिताबी मुकाबले में बनाई जगह

इंडियन वेल्स. पोलैंड की 20 साल की टेनिस खिलाड़ी  इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने कमाल का खेल दिखाते हुए बीएपी परीबस ओपन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली. उन्होंने सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) को मात दी. स्वियातेक ने हर सेट में वापसी करते हुए हालेप को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी और इंडियन वेल्स में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

पूर्व नंबर-1 सिमोना हालेप इस मुकाबले में संघर्ष करती नजर आईं. वह एक वक्त बढ़त बना चुकी थीं लेकिन स्वियातेक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की. स्वियातेक ने पहले सेट को 7-6 से जीता और फिर अगले सेट में 6-4 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया. गत चैंपियन पाउला बाडोसा शनिवार की रात दूसरे सेमीफाइनल में मारिया सकारी (Maria Sakkari) के सामने होंगी.

इसे भी देखें, सिमोना हालेप चोट के कारण बाहर, ओसाका-नडाल पहले ही हट चुके

पुरुषों के वर्ग में टेलर फ्रिट्ज ने सर्बिया के मियोमीर केसमानोविच को 7-6, 3-6, 6-1 से शिकस्त देकर पांच महीनों में दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फ्रिट्ज का सामना अब रूस के सातवें वरीय आंद्रे रूबलेव से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-5 6-2 से हराया.

शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में दोनों स्पेनिश खिलाड़ी आमने-सामने होंगे जिसमें दिग्गज राफेल नडाल (Rafael Nadal) की भिड़ंत 18 साल के कार्लोस अल्कारेज से होगा. 35 वर्षीय नडाल ने क्वार्टर फाइनल में निक किर्गियोस को 3 सेटों तक चले मुकाबले में मात दी थी.

Tags: Indian Wells, Indian Wells BNP Paribas Open Tennis Tournament, Simona Halep, Sports news, Tennis

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *