सच्चिदानंद/पटना. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए प्रायोगिक तौर पर कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया है. इसमें गाड़ी संख्या-03629 और 03630 तिलैया-दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल का हरदास बीघा स्टेशन पर ठहराव होगा है. जबकि गाड़ी संख्या- 03279/03280 मोकामा-पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या-03273 देवघर-पटना पैसेंजर स्पेशल और गाड़ी संख्या-03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल का टेका बीघा स्टेशन पर आज (26 नवंबर) से एक मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों के ठहराव से इन स्टेशनों से ताल्लुक रखने वाले लोगों का राजधानी पटना से आसानी से संपर्क बन पाएगा.
यह है ट्रेनों की पूरी लिस्ट
>> गाड़ी संख्या-03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल 22.10 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद 22.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
>> गाड़ी संख्या- 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल 10.29 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचेगी और फिर 10.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
>> गाड़ी संख्या- 03279 मोकामा-पटना पैसेंजर स्पेशल 06.20 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचेगी और फिर 06.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
>> गाड़ी संख्या- 03280 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल 18.54 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद 18.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
>> गाड़ी संख्या- 03273 देवघर-पटना पैसेंजर स्पेशल 11.57 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 11.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
>> गाड़ी संख्या- 03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल 16.09 बजे टेका बीघा स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद वहां से 16.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
.
Tags: Indian Railways, Passenger trains, Train news, Train Time Table
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 05:35 IST