मनीष कुमार/कटिहार. कटिहार स्टेशन पर यात्रा करने वाले यत्रियों के लिए खुशखबरी है. कटिहार स्टेशन पर वॉटर वेंडिंग मशीन इंस्टॉल किया गया है. प्लेटफार्म नंबर एक पर सबसे पहले यह सुविधा शुरू हुई है. धीरे-धीरे यह मशीन सभी प्लेटफॉर्मों के साथ-साथ कटिहार रेल मंडल के और कई प्लेटफार्म में इंस्टॉल की जाएगी. कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पानी पूरी तरह शुद्ध है और इसमें उच्चतम मानक को फॉलो किया गया है. साथ ही बोतल बंद मिनरल वाटर से यह काफी सस्ता भी है. 2 रुपए में 200 एमएल के अलावा 1 लीटर पानी 5रु में आपके द्वारा दिए गए कंटेनर में उपलब्ध करवाया जाएगा. अगर किसी कारण से आपको बोतल के साथ 1 लीटर पानी लेना है तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क 3रु देना पड़ेगा यानी आपको 8रु में 1 लीटर शुद्ध पानी अब कटिहार स्टेशन पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.
NF(Northern Frontier) रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन कटिहार जंक्शन पर वॉटर वेंडिंग मशीन इंस्टॉल होने से यात्रियों में भी काफी खुशी देखी गई मौजूद यात्रियों का भी मानना है कि शुद्ध पानी के लिए 1 लीटर के बदले कम से कम ₹20 देना पड़ते थे. मगर अब डब्बे के साथ सिर्फ ₹8 में शुद्ध और मीठा पानी यात्रियों को उपलब्ध होगा. जिससे यात्री भी बेहद उत्साहित हैं. यह पानी कितना शुद्ध है, इस पर स्टेशन में मौजूद यात्री भी कहते हैं कि पानी का स्वाद भी काफी अच्छा है और शुरुआत होते ही अभी से ही यात्री यहीं पर पहुंचकर मिनरल वाटर खरीद कर पी रहे हैं. वॉटर वेंडिंग मशीन इंस्टॉल करने वाले कंपनी के प्रतिनिधियों कहते हैं कि धीरे-धीरे कटिहार जंक्शन के तमाम प्लेटफार्म पर यह मशीन लगाई जाएगी. जिससे कटिहार जंक्शन पर आने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा.
एनएफ रेल मंडल का बड़ा स्टेशन
बताते चले कि कटिहार जंक्शन एनएफ रेल मंडल का एक बड़ा जंक्शन माना जाता हैं क्योंकि यहां से दूर-दूर की ट्रेनें रवाना होती है कटिहार जंक्शन पर कोसी-सीमांचल क्षेत्र से जुड़े बड़ी संख्या में यात्री यहां पहुंचकर ट्रेन पकड़ कर अपने सफर की शुरुआत करते हैं. ऐसे में वॉटर वेंडिंग मशीन इंस्टॉल किए जाने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. क्योंकि इससे पूर्व यात्रियों को या तो जंक्शन पर लगे नल का पानी पीना पड़ता था या फिर ₹20 का मिनरल वाटर खरीद कर पीना पड़ता था. लेकिन अब महल ₹8 में बंद डब्बे में 1 लीटर पानी यात्रियों को उपलब्ध होगा.
.
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 13:14 IST