मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली अमकंटक के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इस ट्रेन में लगे पुराने कोच को हटाया जा रहा है। इसकी जगह रेलवे इसमें एलएचबी कोच लगाएगी। जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर से यह ट्रेन नई तकनीकी से निर्मित एलएचबी कोचों से चलाया जाएगा, जिससे इसमें ज्यादा यात्रियों को बर्थ देने के साथ ही संरक्षा के स्तर में भी वृद्धि होगी। यात्रियों को सुविधाएं भी मिलेंगी। इसलिए यह कार्य किया जा रहा है।
सीनियर डीसीएमविश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली प्रतिष्ठित अमरकंटक एस्क्सप्रेस को जर्मनी तकनीकी के अनेक खूबियों वाले एलएचबी (लिंक हफमन बुश) कोचों से चलाया जाएगा। इस ट्रेन में वर्तमान में अनारक्षित कोचों की 17 बोगियों में 1224 यात्रियों के लिए बर्थ की व्यवस्था थी, जो कि अब बढ़कर 1280 हो जाएगी।आठ होंगे एसी कोच-नये कोचों से एसी- टू टायर के दो कोचों में 08 बर्थ, एसी- थ्री टायर के तीन कोचों में 24 तथा दिव्तीय श्रेणी के शयनयान कोचों में 936 बर्थ के स्थान पर 960 बर्थ की सुविधा सहित कुल 56 बर्थ की वृद्धि हो जाएगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इसलिए यह कार्य किया जा रहा है।