कैलाश कुमार/बोकारो. इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता का रिजल्ट आ गया है. जिसमें पूरे झारखंड से कुल 159 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इनमें 15 विद्यार्थी अकेले बोकारो के सेक्टर 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हैं. 11वीं के छात्र आरुष बनर्जी ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्सप्रतियोगिता(आईओक्यूएम) में सर्वाधिक30 अंक हासिल कर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. वहीं, विद्यालय दूसरे स्थान पर 26 अंकों लाकर कुमार अनमोल(कक्षा 10) रहे, जबकि 25 अंक लाकर नौवीं कक्षा के विद्यार्थी आयुष लच्छी राम का तीसरे स्थान पर हैं.
स्कूल से सफल अन्य छात्र-छात्राओं में सौम्यदीप मंडल(कक्षा 12), कुणाल कौशिक(कक्षा 10), अनुज(कक्षा 10), रयान सिंह(कक्षा 12), आयुष राज(कक्षा 10), अश्लोक आनंद(कक्षा 8), सिद्धांत वैभव(कक्षा 12), आरुष रंजन(कक्षा 9), उत्कर्ष कुमार(कक्षा 9), शिरीष क्रेजिया (कक्षा 9), अभिनीत शरण(कक्षा 11) एवं आदित्य राज चौहान (कक्षा 11) के नाम शामिल हैं.
राष्ट्रीय स्तर की गणितीय परीक्षा इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने इस उपलब्धि को पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बताया औरसफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बता दें कि आईओक्यूएम भारत में गणितीय ओलंपियाड कार्यक्रम का पहला चरण है. जिसे गणितीय योग्यता और समस्या-समाधान कौशल के कठोर परीक्षण के लिए जाना जाता है. इसका आयोजन 1989 से किया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड का आयोजन होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र, राष्ट्रीय उच्च गणित परिषद के सहयोग से किया जाता है. इस प्रतियोगिता के विजेता को अन्तरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में भाग लेने का मौका मिलता है. नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के ये एग्जाम क्लास 1 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए होते हैं.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 20:04 IST