Indian Coast Guard ने केरल के समुद्री तट पर 14 मछुआरों को डूबने से बचाया

Indian Coast Guard

प्रतिरूप फोटो

ANI Image

आईसीजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि ‘साराह पुथिन’ नामक मछली पकड़ने वाली नौका को पोत की मदद से बचा लिया गया। बयान में कहा गया कि मरम्मत करने के बाद इस नौका को कोच्चि बंदरगाह पर लाया गया।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘समुद्र पहरेदार’ ने एक मछली पकड़ने वाली कोच्चि की नौका को डूबने से बचा लिया जिसपर 14 मछुआरे सवार थे। समुद्र में क्षतिग्रस्त होने और पानी के अनियंत्रित प्रवाह के कारण नौका डूबने के कगार पर थी।

आईसीजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि ‘साराह पुथिन’ नामक मछली पकड़ने वाली नौका को पोत की मदद से बचा लिया गया। बयान में कहा गया कि मरम्मत करने के बाद इस नौका को कोच्चि बंदरगाह पर लाया गया।

आईसीजी ने कहा, ‘‘नौका से पानी के अंदर रहने वाले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी और पानी के अनियंत्रित प्रवाह के कारण इसके डूबने का खतरा था। खतरे में होने का संदेश मिलने पर आईसीजी का पोत ‘समुद्र पहरेदार‘ तेजी से मौके पर पहुंचा और नौका पर सवार चालक दल के सभी 14 लोगों को बचा लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *