Indian Army Bharti: अक्सर इंडियन आर्मी में अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलती हैं. आर्मी में समय-समय पर बीटेक और बीई वालों के लिए भर्तियां आती रहती हैं. आर्मी में प्री फाइनल इयर यूनिवर्सिटी स्कीम के तहत परमानेंट कमीशन वाली नौकरियां निकलती हैं इसके तहत इंजीनियरिंग की डिग्री करने वाले स्टूडेंटस अप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके अंतर्गत वह अपनी डिग्री करते हुए प्री फाइनल इयर यानि थर्ड इयर में भी अप्लाई कर सकते हैं. अब सवाल यह उठता है कि अधिकतर नौकरियां किस इंजीनियरिंग स्ट्रीम वालों के लिए होती हैं. ये अधिकांश स्टूडेंट्स को नहीं पता होता. ऐसे में काफी युवा इन नौकरियों के लिए अप्लाई नहीं कर पाते.
किस स्ट्रीम की रहती है मांग
इंडियन आर्मी में प्री फाइनल इयर यूनिवर्सिटी स्कीम के तहत होने वाली भर्तियों के पुराने नोटिफिकेशन को देखें तो पता चलता है कि सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/एमएससी कंप्यूटर साइंस के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम/ टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/सेटेलाइट कम्युनिकेशन/मेटेलुगिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेशन/माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेब आदि स्ट्रीम से इंजीनियरिंग करने वालों की भर्तियां निकली थीं. इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि 12वीं के बाद अगर आप इन विषयों से बीटेक या बीई में एडमिशन लेते हैं तो आप सेना की नौकरी आसानी से पा सकते हैं. नोटिफिकेशन में निकली कुल 30 भर्तियों में से 7 सिर्फ सिविल से इंजीनियरिंग करने वालों के लिए थीं.
क्या होती उम्रसीमा
प्री फाइनल इयर यूनिवर्सिटी स्कीम के तहत अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की आयुसीमा निर्धारित की गई है. किसी भी अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल तो अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी की हाइट 157.5 सेमी होनी चाहिए. नॉर्थ इस्ट और हिल स्टेशन वाले इलाकों से आने वाले अभ्यर्थियों को हाइट में 5 सेमी की छूट दी जाती है.
कैसे होता है सेलेक्शन
प्री फाइनल इयर यूनिवर्सिटी स्कीम के तहत इंडियन आर्मी में नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों के एप्लिकेशन कमांड हेडक्वार्टर को भेजा जाता है, इन अभ्यर्थियों का एक प्री स्क्रीनिंग टेस्ट होता है. जिसके बाद कमांड हेडक्वार्टर की ओर से प्री इंटरव्यू के लिए एक टीम बनाई जाती है. इसमें शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेटस के इंटरव्यू आर्मी के सेलेक्शन सेंटर्स इलाहाबाद, भोपाल, बैंगलुरू, कपूरथाला में लिया जाता है. सेलेक्शन के बाद सबसे पहले लेफ्टिनेंट की रैंक मिलती है अनुभव के आधार रैंक बढ़ती जाती है. इस दौरान अभ्यर्थियों को लगभग 70 हजार रुपये हर महीने सैलरी मिलती है. इसके अलावा अभ्यर्थियों को मेडिकल फैसिलटी भी मिलती है.
ये भी पढ़ें
Sarkari Jobs: एक लाख सैलरी चाहिए, तो करें अप्लाई, 12वीं, ग्रेजुएशन पास के लिए शानदार मौका
UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती में आपकी शादी बन सकती है बाधा, अप्लाई करने से पहले जान लें ये नियम
.
Tags: Army Bharti, Indian army, Indian Army latest news, Indian Army news, Indian Army Recruitment, Jobs news, Join Indian Army
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 12:14 IST