Indian Airforce का जयपुर में तीन दिवसीय ‘एयर शो’ का आयोजन, वायुसेना की क्षमताओं का होगा प्रदर्शन

Indian Airforce

प्रतिरूप फोटो

ANI

एयर शो आम जनता के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, सेवारत और सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों और उनके परिवार देख सकेंगे।

भारतीय वायु सेना का तीन दिवसीय ‘एयर शो’ 15 से 17 सितंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि एयर शो में विश्व प्रसिद्ध वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम शामिल होगी, जो दोपहर तीन बजकर 30 मिनट से शाम चार बजकर 30 मिनट तक जल महल के ऊपर अपने कौशल और क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने बताया कि एयर शो आम जनता के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, सेवारत और सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों और उनके परिवार देख सकेंगे।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचे की उम्मीद है। दर्शकों को यहां सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के रोमांचकारी हवाई करतब देखने का मौका मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *