India vs South Africa, Under-19 World Cup Semi-Final, Live Updates: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू, भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में

India vs South Africa, Under-19 World Cup Semi-Final, Live Updates: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू, भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में

IND vs SA, Under-19 WC Semi-Final, Live Updates: भारत बनाम साउथ अफीका

India vs South Africa, Under-19 World Cup Semi-Final: अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका (India U19 vs South Africa U19) से होने वाला है. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.  आजके मैच को  जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में जाना चाहेगी. भारत ने अबतक अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब रिकॉर्ड 5 बार जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम  ने टूर्नामेंट में लगातार पांच जीत की बदौलत अंतिम चार में जगह बनाई है और लगभग सभी मुकाबलों में टीम ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दबदबा बनाया है. बल्लेबाज जहां ढेरों रन बनाने में सफल रहे तो वहीं गेंदबाजों को विरोधी टीमों को समेटने में सफलता मिली और जीत का अंतर भी अच्छा खासा रहा. दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 18 साल के मुशीर खान मौजूदा टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं,  वह पांच मैच में 83.50 के औसत से 334 रन बना चुके हैं. भारतीय कप्तान उदय सहारन भी अच्छी फॉर्म में हैं और एक शतक तथा दो अर्धशतक से 61.60 की औसत के साथ 304 रन अपने नाम दर्ज कर चुके हैं.  (SCORECAD)

Here are the Live Updates of the Under-19 World Cup Semi-Final match between India and South Africa, straight from Benoni: 

U19 WC, SF Live Score: साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर प्रिटोरियस और स्टोक क्रीज पर मौजूद हैं. राज लिम्बानी ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की है. 

U19 WC, SF Live Score: साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका अंडर 19 प्लेइंग इलेवन

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (कप्तान), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका

U19 WC, SF Live Score: भारतीय प्लेइंग XI

भारत अंडर 19 प्लेइंग XI

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

U19 WC, SF Live Score: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

INDU19 vs RSAU19 Live: मुशीर खान पर रहेगी नजर
भारत के युवा बल्लेबाज मुशीर खान पर नजर रहेगी. सरफराज खान के भाई मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 5 मैच में मुशीर ने अबतक 334 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है.

INDU19 vs RSAU19 Live: टीम इस प्रकार हैं:

भारत: उदय सहारन (कप्तान ), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावेली अवनीष राव, स्वामी कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी

साउथ अफ्रीका: युआन जेम्स (कप्तान), एसोसा ऐहेवबा, रईक डेनियल्स, क्वेना मफाका, दीवान मराइस, नकोबानी मोकोएना, रिले नॉर्टन, रोमाशान पिल्ले, सिफो पोटसाने, एनटांडो जुमा, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रिचर्ड सेलेट्सवेन, स्टीव स्टोक, डेविड टीगर और ओलिवर व्हाइटहेड

INDU19 vs RSAU19 Live: भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच को जीतकर फाइनल में जाना चाहेगी. भारतीय टीम अबतक अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब 5 बार जीतने में सफलता हासिल की है. ऐसे में आज टीम इंडिया जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *