IND vs SA Live Score 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन (IND vs SA 1st Test day 2) का तीसरा सेशन चल रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर बढ़त बनाने की शुरुआत कर दी है. हालांकि, आधी अफ्रीकी टीम पवेलियन लौट चुकी है. शतक ठोक चुके एल्गर क्रीज पर बने हुए हैं. दूसरे दिन भारत ने पहले दिन 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. भारतीय टीम दूसरे दिन 37 रन और जोड़ पाई. भारतीय टीम की पहली पारी केवल 245 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया और 101 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विराट कोहली ने 38 रन की पारी खेली थी. दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. (SCORECARD)
पहले दिन के खेल का पूरा लेखा जोखा यहां पढ़ें
LIVE UPDATES: India vs South Africa Live Score 1st Day 2 Test Match, Straight from SuperSport Park, Centurion
खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया है….दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन की बढ़त बना ली है…आज दिन के अभी 21 ओवर बचे हैं…हालांकि, अभी स्टंप्स का ऐलान नहीं किया गया है…
66.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 256/5…
61.5 ओवर: काइल वेरिन आउट हुए…प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया…यह प्रसिद्ध कृष्णा का टेस्ट का मेडन विकेट है…अंपायर ने पहले आउट करार नहीं दिया था…लेकिन टीम इंडिया ने रिव्यू करने का फैसला लिया…और रिव्यू भारत के पक्ष में गया…भारत को दो विकेट जल्दी मिले है…
दक्षिण अफ्रीका 249/5.
60.4 ओवर: काइल वेरिन ने सिराज की गेंद पर जड़ा चौका और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर बढ़त बनाने की शुरुआत की…भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे…दक्षिण अफ्रीका यहां से जितने भी रन बनाएगा…भारत के लिए उतनी मुश्किल बढ़ती जाएगी…
दक्षिण अफ्रीका 248/4.
दक्षिण अफ्रीका 244/4
57.6 ओवर: डेविड बेडिंघम का अर्द्धशतक…बेडिंघम ने 80 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है…बेडिंघम ने डेब्यू पर अपना अर्द्धशतक जड़ा है….
दक्षिण अफ्रीका 235/3
52.6 ओवर: शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डेविड बेडिंघम ने जड़ा चौका और इसी के साथ ही डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हुई…
दक्षिण अफ्रीका 213/3. David Bedingham 41(64) Dean Elgar 120(175)
India vs South Africa Live Score:
50.4 ओवर: बेडिंघम ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लिया सिंगल और इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के 200 रन पूरे हुए…
India vs South Africa Live Updates:
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है…भारतीय टीम की कोशिश विकेट लेने की होगी…अफ्रीकी टीम अभी 51 रन पीछे है और उसके हाथ में 7 विकेट है…अगर अफ्रीकी टीम 100 से अधिक रनों की लीड हासिल कर लेती है तो वह अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी…
दूसरे सेशन का खेल पूरा हुआ…दक्षिण अफ्रीका मैच में मजबूत स्थिति में है…अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए लिए है…दूसरे सेशन में एल्गर ने अपना शतक पूरा किया…एल्गर की पारी के दम पर अफ्रीकी टीम अब भारत से केवल 51 रन पीछे है…बुमराह के अलावा इस सेशन में कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया है…
49.0 दक्षिण अफ्रीका 194/3. Dean Elgar 115(168) David Bedingham 32(47)
डीन एल्गर ने शार्दुल ठाकुर को जड़ा चौका….और इसी के साथ ही एल्गर का शतक पूरा हुआ…डीन एल्गर का यह उनका 14वां टेस्ट शतक है…140 गेंदों में यह शतक आया है…भारत मैच में पिछड़ता हुआ…यह भारत के खिलाफ एल्गर का दूसरा शतक है…यह नॉ बॉल थी..
42.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 167/3
डीन एल्गर अभी भी क्रीज पर हैं और वो अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं…भारतीय टीम को उनके विकेट की जरुरत है…दक्षिण अफ्रीका 107 रनों से पीछे है और उसके हाथ में 7 विकेट हैं…डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है…कप्तान रोहित शर्मा विकेट की तलाश में हैं और उन्होंने गेंद आर अश्विन को थमाई है…गेंदबाजी में बदलाव..गेंद अब अश्विन के हाथों में…
35.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 138/3.
अगर जसप्रीत बुमराह का डायरेक्ट हिट लगता तो डेविड बेडिंघम आउट होते…सिराज की ऑफ साइड की गेंद थी…बेडिंघम ने इसे प्वाइंट की दिशा में खेला…रन के लिए दौड़े लेकिन फिर रूके..यह काफी करीबी मामला था…अगर डायरेक्ट हिट होती तो बेडिंघम वापस पवेलियन जाते…उन्होंने जो डाइव लगाई थी वो भी नहीं बचा पाती…
33.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 132/3
एल्गर ने बुमराह को जड़ा चौका….शानदार टाइमिंग… ऑफ साइड के बाहर एक छोटी लेंथ डिलीवरी थी…स्क्वायर की तरफ पंच किया…रिंकू सिंह ने इसे रोकने का प्रयास किया…लेकिन विज्ञापन बोर्ड से टकरा गए…रिंकू सिंह ने बाउंड्री बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने खुद को चोट पहुंचा ली…रिंकू सिंह भारतीय टीम के 12वें खिलाड़ी हैं…
32.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 129/3.
30.2 ओवर: जसप्रीत बुमराह को सेशन की दूसरी सफलता…कीगन पीटरसन बोल्ड हुए…भारत के लिए बैक टू बैक दो विकेट…इस विकेट से भारतीय टीम पर जो दवाब था वो जरुर कम हुआ होगा.. कीगन पीटरसन 2 रन बनाकर आउट हुए…
दक्षिण अफ्रीका 113/3
आखिरकार भारत को दूसरी सफलता मिली….जसप्रीत बुमारह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है…बुमराह ने टोनी डी ज़ोरज़ी को भेजा पवेलियन भेजा है..इस विकेट के साथ ही दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी टूट गई…ऑफ पर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी थी, ज़ोरज़ी ने डिफेंड करना चाहा…बल्ले का बाहरी किनारा लगा…तीसरे स्लिप पर खड़े जयसवाल ने कैच लपका…भारत को विकेट मिला….
28.6 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 104/2. Tony de Zorzi 28(62) Dean Elgar 65(99)
27.6 ओवर: डीन एल्गर ने सिराज की गेंद पर जड़ा शानदार चौका और इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीक के 100 रन पूरे हुए…गेंदबाजी में बदलाव हो चुका है…एक छोर से सिराज हैं तो दूसरे छोर से बुमराह…लेकिन टीम इंडिया को अभी तक दूसरा विकेट नहीं मिला है…भारत को दूसरे विकेट की तलाश….
दक्षिण अफ्रीका 100/1. Dean Elgar 65(99) Tony de Zorzi 24(56)
डीन एल्गर का अर्द्धशतक…एल्गर ने 79 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है…एल्गर ने अर्द्धशतक के दौरान अभी तक 10 चौके लगाए हैं…भारत को दूसरे विकेट की तलाश है…एल्गर और ज़ोरज़ी के बीच की साझेदारी 73 रनों की हो गई है…बीते 10 ओवरों में 43 रन आए हैं….
23.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 84/1 Dean Elgar 50(79) Tony de Zorzi 23(46)
डीन एल्गर और टोनी डी ज़ोरज़ी के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों ही बल्लेबाज डिफेंसिव शॉट खेल रहे हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया को दूसरे विकेट की तलाश है. पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अफ्रीकी टीम की पारी को संभाला है. भारत को यहां एक विकेट की तलाश है और कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर शिकन देखी जा सकती है. डीन एल्गर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका 70/1 Dean Elgar 41(66) Tony de Zorzi 19(40)
IND vs SA Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू, भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. एल्गर और टोनी डी ज़ोरज़ी क्रीज पर मौजूद हैं, दोनों ने मिलकर अबतक दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर ली हैत
दूसरे दिन पहले सेशन के बाद साउथ अफ्रीका 49 रन एक विकेट पर बना लिए हैं. एल्गर और टोनी डी ज़ोरज़ी क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरा था.
साउथ अफ्रीका 49/1 (16.0 ओवर)
टोनी डी ज़ोरज़ी और डीन एल्गर अब क्रीज पर संभल-संभल कर साउथ अफ्रीकी पारी आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
साउथ अफ्रीका 33/1 (10 ओवर)
भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है. एल्गर और जोरजी साउथ अफ्रीकी पारी को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. बुमराह और सिराज ने अटैकिंग गेंदबाजी कर अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.
साउथ अफ्रीका 22/1 (7.0 ओवर)
मोहम्मद सिराज ने एडेन मार्कराम को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया है. एडेन मार्कराम केवल 5 रन ही बना सके.
साउथ अफ्रीका 11/1 (3.5 ओवर)
साउथ अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर और एडेन मार्कराम संभल कर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज शुरूआती विकेट चटकाने की भरपूर कोशिश में लगे हुए हैं.
साउथ अफ्रीका 10/0 (3 ओवर)
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीकी पारी शुरू, बुमराह ने थामी गेंद
साउथ अफ्रीकी पारी शुरू हो गई है. ओपनर मार्क्रम और एल्गर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने की है.
IND vs SA Live: शतकवीर केएल राहुल आउट !
101 रन की पारी खेलकर केएल राहुल आउट हुए. राहुल को नंद्रे बर्गर ने क्लिन बोल्ड किया. राहुल आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी को एक विकेट तो वहीं. नंद्रे बर्गर के खाते में 3 विकेट आए. सबसे ज्यादा विकेट कागिसो रबाडा ने लिया. रबाडा ने 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की है.
राहुल ने छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया. जिस अंदाज में राहुल ने जश्न मनाया है उसे देखकर समझा जा सकता है कि उनके लिए यह शतक कितना अहम है.
भारत 245/9 (66.2 ओवर)
सिराज के रूप में भारत को नौवां झटका लगा है. सिराज 5 रन बनाकर आउट हुए. गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सिराज को आउट कर भारत को नौवां झटका दिया है, वहीं, दूसरी ओर राहुल 95 रन पर नाबाद हैं. अब देखना है कि क्या राहुल अपना शतक पूरा कर पाएंगे या नहीं.
भारत 238/9 (65.1 ओवर)
केएल राहुल आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं राहुल को पता है कि जब तक सिराज क्रीज पर हैं, तब तक जितना हो सके रन बटोर लें, सिराज भी राहुल का भरपूर साथ दे रहे हैं.
भारत 222/8 (62.2 ओवर)
सिराज ने अपना खाता खोल लिया है. केएल राहुल से शतक की उम्मीद है. यहां सिराज को राहुल का भरपूर साथ देना होगा.
भारत 210/8 (61 ओवर)
IND vs SA Live Score: राहुल और सिराज क्रीज पर
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. सिराज और राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. क्या राहुल अपना शतक पूरा कर पाएंगे. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
IND vs SA Live Score: कुछ ही देर में शुरू होगा मैच
दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है .केएल राहुल और सिराज क्रीज पर मौजूद हैं.
मैदान गीला होने के कारण दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू होगा. बता दें कि सेंचुरियन में लगातार बारिश हो रही थी जिसके कारण मैदान काफी गीला है. ऐसे में अब दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू होगा.
UPDATE – Start of play on Day 2 of the 1st Test has been delayed.
We await further updates. #SAvIND
– BCCI (@BCCI) December 27, 2023
IND vs SA 1st Test Live: अभी भी मैदान गीला है
मैदान गीला होने के कारण मैच देरी से शुरू हो सकता है.
गावस्कर ने मंगलवार को कहा, “2018 के दौरे में, अजिंक्य रहाणे ने तीसरा टेस्ट खेला और दिखाया कि भारतीय टीम कहां मिस कर रही थी. विदेशों में रहाणे इतने अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और शायद अगर वह कल वहां होते तो कहानी पूरी तरह से अलग हो सकती थी.
IND vs SA 1st Test Live: क्या आज भी बारिश बनेगी विलेन
दूसरे दिन भी बारिश की 60 फीसदी संभावना है. यानी मैच के दौरान बारिश का आना-जाना बना रहेगा. हालांकि वर्तमान में वहां बारिश रूकी हुई है और तय समय पर मैच शुरू होने की संभावना नजर आ रही है.
IND vs SA 1st Test Live: दूसरे दिन केएल राहुल के शतक की उम्मीद
सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन केएल राहुल के शतक की उम्मीद है पहले दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद थे. उनका साथ सिराज दे रहे हैं. हालांकि दूसरे दिन सिराज पहले की तरह क्रीज पर जमकर खेल पाएंगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. भारत ने अबतक 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं.