India vs New Zealand Semi Final: भारतीय टीम की फील्डिंग देख चकराया लोगों का दिमाग, शेयर किए मजेदार मीम्स

India vs New Zealand Semi Final: भारतीय टीम की फील्डिंग देख चकराया लोगों का दिमाग, शेयर किए मजेदार मीम्स

भारतीय टीम की फील्डिंग देख चकराया लोगों का दिमाग

नई दिल्ली:

India vs New Zealand Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 का टारगेट रखा है. ऐसे लेकिन लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड को डेरेल मिशेल और केन विलियमसन की जोड़ी ने शानदार रन बनाए. हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग के दौरान भारतीय टीम की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली है. मोहम्मद शमी ने जहां डेरेल मिशेल का कैच छोड़ा तो वहीं भारतीय टीम ने एक्स्ट्रा रन भी दिए हैं,

यह भी पढ़ें

भारतीय टीम की खराब फील्डिंग को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. यहां देखें मीम्स:-

आपको बता दें कि इससे पहले मोहम्मद शमी ने अटैक पर आते ही पहले डेवेन कॉन्वे को अपना शिकार बनाया और उसके बाद 8वें ओवर में रचिन रविंद्र को पवेलियन की राह दिखाकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. इससे पहले भारत ने विराट कोहली के ऐतिहासिक 50वें वनडे शतक और श्रेयस अय्यर के पांचवें वनडे शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर बनाया. इन दोनों के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 80 और केएल राहुल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. 

वहीं बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने 291वें मैच में सचिन के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच में 18426 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम 49 वनडे शतक दर्ज थे.अब कोहली ने 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ गिया है. पोंटिंग ने 13734 वनडे रन अपने करियर में बनाए थे. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 18426 रन वनडे में बनाए थे. वहीं, अब कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने अपने वनडे करियर में 14234 रन बनाए हैं. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *