
IND vs NED Live Score Updates:
India vs Netherlands, 45th Match Live: लगातार आठ जीतों पर सवार टीम रोहित अब से कुछ ही देर बाद अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. और इलवेन में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले मैच की XI ही नीदरलैंड के खिलाफ चुनी है. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुबमन गिल 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल 6. सूर्यकुमार यादव 7. रवींद्र जडेजा 8. मोहम्मद शमी 9. जसप्रीत बुमराह 10. कुलदीप यादव 11. मोहम्मद सिराज
नीदरलैंड: 1. स्कॉट एडवर्ड्स (कुप्तान) 2. मैक्स ओडाउड 3. वेसली बारेसी 4. कोलिक एकरमैन 5. साइब्रांड एंगलब्रेट 6. बास डि लीडे 7. तेजा नितामानुरु 8. लोगान वान बीक 9. रोइलोफ वॉन डेर मर्व 10. आर्यन दत्त 11. पॉल वॉन मीकेरन
भारत के लिहाज से यह मैच अप्रासंगिक है और वह पहले से ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है, लेकिन यह देखने की बात होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल से पहले द्रविड़ एंड कंपनी जीत के अलावा और क्या इस मैच से बटोरना चाहती है.
India vs Netherlands, 45th Match Live Cricket Score
भारत की बल्लेबाजी शुरू, सलामी जोड़ी क्रीज पर
IND vs NED Live Score Updates: भारतीय इलेवन में कोई बदवाव नहीं
चर्चा के उलट भारत ने इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है..और वही टीम बरकरार रखी है, जो पिछले मैच में खेली थी.
India vs Netherlands Live Score, ICC World Cup 2023: भारत ने टॉस जीता
नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
To all those celebrating the festival of lights, a very Happy Diwali. #CWC23pic.twitter.com/Jfypyu34gC
– CricketNetherlands (@KNCBcricket) November 12, 2023
चिन्नास्वामी स्टेडियम जाने वाली सड़कों की हाल कुछ ऐसा है
ನಮ್ಮ ವಿರಾಟ ರಾಜ!
Walking down memory lane with King Kohli at the Chinnaswamy be like!
Sastry_Chilakamarthy#PlayBold#INDvNED#TeamIndia#CWC23#ViratKohlipic.twitter.com/zKD4K1gDuT
– Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 12, 2023