India vs England: अश्विन या कुलदीप यादव नहीं, इस खिलाड़ी को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट भी बड़ी आसानी से जीत लिया. दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम 195 रन ही बना सकी. जो रूट ने बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन स्कोर को आगे नहीं ले जा सके. भारत ने मुकाबले को एक पारी और 64 रन से अपने नाम किया. इस मैच के साथ सीरीज की भी समाप्ती हई. इस सीरीज में लगभग ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इस सीरीज के लिए किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. आइए जानते हैं.

इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड यशस्वी जायसवाल को दिया गया. जायसवाल ने अवॉर्ड पाने के बाद कहा,” मैंने वास्तव में सीरीज़ का आनंद लिया. जिस तरह से मैंने पूरी सीरीज़ में खेला, उससे खुश हूं. मैं बस सोच रहा था कि अगर मैं एक गेंदबाज के खिलाफ अच्छा खेलूंगा तो मैं उसका मनोबल गिरा सकता हूं. मैं एक समय में एक गेम पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं और हमेशा सोचता हूं कि मैं अपनी टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं.”

Ind vs Eng: 5वें टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, रोहित-अश्विन समेत 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो, 1 डेब्यू पर चमका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने अब तक गजब का प्रदर्शन किया. हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने से चूके इस युवा बैटर ने विशाखापत्तनम में पहली पारी में डबल सेंचुरी ठोकी और फिर राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी दोहरा शतक जमाया था. इस तरह यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले भारतीय बन गए थे.

बता दें कि यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 5 टेस्ट मैच की 10 पारियों में कुल 712 रन बनाए. शुभमन गिल दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं, इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने 407 रन बनाए. वह तीसरे स्थान पर रहे. आखिरी टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए 57 रन की पारी खेली थी.

Tags: India Vs England, Yashasvi Jaiswal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *