India Vs Eng मैच से पहले जालसाजों ने ठगने के लिए चली ये चाल, आप भी रहें सावधान

हाइलाइट्स

इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच के लिए जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर फैंस को ठगने का प्लान बना डाला
फर्जी वेबसाइट के जरिए इंडिया बनाम इंग्लैंड के मैच टिकट की बिक्री की जा रही है

लखनऊ. भारत में खले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पर साइबर ठगों ने फैंस को ठगने का जाल बना है. 29 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच के लिए जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट तैयार कर फैंस को ठगने का प्लान बना डाला. फर्जी वेबसाइट के जरिए इंडिया बनाम इंग्लैंड के मैच टिकट की बिक्री की जा रही है. शिकायत पर लखनऊ साइबर सेल ने इसका खुलासा किया और इसकी सूचना आईसीसी और बीसीसीआई को दी है.

दरअसल, लखनऊ में होने वाले भारत-इंग्लैंड क्रिकेट मैच के टिकट फर्जी वेबसाइट से बेचे जाने की शिकायत मिली थी. कहा गया कि www.iccworldcuptickets.com नाम की वेबसाइट से टिकट बेचे जा रहे हैं. पुलिस की जांच में ये वेबसाइट फर्जी निकली. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने आईसीसी और बीसीसीआई को फर्जीवाड़े की सूचना दी. पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. बता दें कि सिर्फ बुक माई शो वेबसाइट ही टिकट बेचने के लिए अधिकृत की गई है. इसके अलावा वर्ल्ड कप के किसी भी मैच का टिकट अन्य वेबसाइट के जरिए नहीं बेचे जा रहे.

लगातार यह सजहिकायत मिल रही थी कि जालसाज फर्जी वेबसाइट से टिकट के नाम पर फैंस से रुपए ऐंठ रहे हैं. जिस पर सोमवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए. जांच में पता चला कि वेबसाइट फर्जी है. जिसके बाद मेल के जरिए आईसीसी और बीसीसीआई को मेल के जरिए मामले से अवगत कराया गया. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Icc world cup, Lucknow news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *