INDIA Vs BHARAT के बीच गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा, 16 सितंबर को झंझारपुर में कार्यक्रम

हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं.
अमित शाह की सियासी रणनीति में बिहार पर खास नजर.
16 सितंबर को झंझारपुर में अमित शाह का एक कार्यक्रम.

पटना. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मुख्य फोकस बिहार पर है. खासकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. आने वाले 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर में वे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बता दें कि जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद पटना, पूर्णिया, नवादा, बाल्मीकिनगर का पिछले महीनों दौरा कर चुके हैं.

बता दें कि हाल में ही बीते 23 जून को विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक के बाद 29 जून को शाह लखीसराय पहुंचे थे, तब उन्होंने लालू, नीतीश, ललन सिंह समेत विपक्षी दलों के अन्य नेताओं पर जोरदार हमला बोला था. अब मिथिलांचल को साधने की तैयारी है. दरअसल, मिशन 2024 को लेकर अमित शाह बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत को लेकर उनका फोकस है.

31 और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक में जिस तरह से लालू यादव ने केंद्र की सरकार, खास कर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था, ऐसे में अमित शाह का इतनी जल्दी बिहार आगमन महत्वपूर्ण है. आगामी 16 सितंबर को अमित शाह बिहार पहुंच रहे हैं और वे मधुबनी के झंझारपुर में गृहमंत्री एक आम सभा को संबोधित करेंगे जहां से बिहार की राजनीति में कुछ तेज हलचल दिख सकती है.

खास बात यह है कि बिहार में सत्ता बदलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह 10 महीनों के अंदर पांज बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं. अब वे एक बार फिर बिहार आ रहे हैं ऐसे में उनके दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जहां बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं तो वहीं विपक्षी खेमा में शाह के आगमन को लेकर हमलावर हो गया है.

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar politics, Home Minister Amit Shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, लोकसभा चुनाव राजनीति

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *