India vs Australia ODI Squad: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

India vs Australia ODI Squad: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसे घोषित किया।

टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हुई है। अश्विन को शामिल होने से टीम को और मजबूती मिली है। गेंदबाज को अक्षर पटेल की जगह शामिल किया गया है। बता दें एशिया कप के दौरान अक्षर चोटिल हो गए थे।

दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए लगभग एशिया कप के लिए चयनित खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। हालांकि, कंगारूओं के खिलाफ गेंदबाज अक्षर पटेल और दिग्गज बल्लेबाज श्रेष अय्यर नहीं खेंलेंगे।

भारत का स्क्वायड

राहुल (कप्तान), गिल, गायकवाड़, श्रेयस, इशान, सूर्यकुमार, जडेजा, शार्दुल, बुमरा, सिराज, शमी, तिलक, कृष्णा, अश्विन, सुंदर।

– विज्ञापन –

ऑस्ट्रेलिया का सक्वायड

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023 से पहले Virat Kohli का बड़ा बयान, कहा- हम अपने फैन्स के लिए नई यादें बनाना चाहते हैं

इस दिन से मैच होगी शुरू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज 22 से 27 सितंबर के बीच खेली जाएंगी। सभी मैचें मोहाली, इंदौर और राजकोट के में खेले जाएंगे। बताते चलें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर वनडे सीरीज के मैचों को फ्री में स्ट्रीम की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *