![India predicted XI: नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में तीन बदलाव संभव, ऐसा बन रहा समीकरण](https://c.ndtvimg.com/2023-11/6jcbni08_virat-kohli_625x300_10_November_23.jpg)
India vs Netherlands: भारतीय इलेवन में बदलाव संभव
India predicted Playing XI vs Netherlands: बेंगलुरु (Bengaluru) में आज भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. आजके मैच में क्या भारतीय इलेवन में बदलाव होंगे, इसको लेकर संभावनाएं जताई जा रही है. बता दें कि इस मैच में भारतीय कोच और कप्तान 2 बदलाव के साथ जा सकते हैं. दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाजों ने अबतक शानदार परफॉर्मेंस किया है. तीनों गेंदबाजों के परफॉर्मेंस के दम पर भारतीय टीम आसानी से मैच जीतने में सफल रही है. लेकिन आजके मैच में तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बुमराह ने अबतक लगातार 8 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया सेलिब्रेट दीपावली, देखें फोटो
ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि बुमराह को आजके मैच में रेस्ट दिया जाए और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिले. इसके अलावा ईशान किशन भी खेलने के लिए कतार में हैं. यदि ईशान भी आजके मैच में खेलते हैं तो फिर सूर्या को बाहर बैठना होगा.
क्या कोहली करेंगे आराम ?
विराट कोहली अपने 50वें शतक से एक शतक दूर हैं. ऐसे में आज कोहली के पास भारतीय फैन्स को दीपावली पर खास तोहफा देने का मौका होगा. टीम मैनेजमेंट चाह रहा होगा कि सेमीफाइनल से पहले कोहली अपना 50वां शतक पूरा कर लें, जिससे उनपर से 50वें शतक बनाने का दबाव दूर हो सके. ऐसे में उनको आराम देना आजके मैच में मुश्किल नजर आ रहा है. वैसे, भी बेंगलुरु कोहली का दूसरा घर है. आरसीबी के लिए कोहली खेलते हैं. ऐसे में फैन्स भी चाह रहें हैं कि दिवाली के दिन कोहली शतक लगाकर धमाका करें.
क्या अश्विन खेलेंगे ?
बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकुल है. ऐसे में अश्निन का खेलना न के बराबर है. यदि अश्निन को मौका मिलता है तो फिर कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs NED: रोहित शर्मा इस बड़े मुकाम से सिर्फ 12 रन दूर, ऐसा करने वाले होंगे तीसरे भारतीय, सहवाग और सचिन ही हैं आगे
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय संभावित XI (India predicted Playing 11 vs Netherlands)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/जसप्रीत बुमराह