India-Pakistan मुकाबले के दौरान प्रशंसकों ने रिजवान को किया परेशान

Rizwan

Creative Common

इस दौरान प्रशंसकों का एक समूह जय श्री राम के नारे लगा रहा था। रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से पाकिस्तान ने भारत के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया और यह टीम की पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में लगातार आठवीं जीत थी।

 विश्व कप के लिए भारत आई पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने जहां शानदार मेजबानी का आनंद लिया वहीं कथित तौर पर कुछ प्रशंसकों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को परेशान किये जाने का मामला भी सामने आया है।

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे एक वीडियो में रिजवान को अहमदाबाद में कुछ प्रशंसकों द्वारा जय श्री राम के नारों के साथ परेशान करते हुए देखा गया।
यह घटना शनिवार को उस वक्त की है जब भारत-पाक के बीच मैच में बुमराह की गेंद पर आउट होकर रिजवान पवेलियन की ओर लौट रहे थे।

इस दौरान प्रशंसकों का एक समूह जय श्री राम के नारे लगा रहा था।
रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली थी जिसकी मदद से पाकिस्तान ने भारत के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया और यह टीम की पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में लगातार आठवीं जीत थी।

विभिन्न राजनेताओं ने इस कृत्य की निंदा की है।
द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि प्रशंसकों का ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने भी प्रशंसकों द्वारा रिजवान को परेशान करने की घटना की निंदा की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *