Justin Trudeau News: खालिस्तानी (Khalistani) आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत और कनाडा (Canada) के बीच शुरू हुआ विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. वोटबैंक पॉलिटिक्स के खातिर खालिस्तानी अलगाववादियों का समर्थन करने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने एक बार फिर बौखलाहट में भारत के खिलाफ जहर उगला. जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत पर लगाए गए अपने आरोप दोहराए. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा ने भारत के साथ विश्वसनीय आरोप साझा किए हैं. हमने ऐसा कई सप्ताह पहले किया था. हम भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि वो हमारे साथ जुड़ेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें. लेकिन विपक्षी नेता के वार से ट्रूडो की मुश्किल बढ़ गई है.
कनाडा ने लगाए गंभीर आरोप
18 सितंबर के बाद ये तीसरी बार है जब जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी निज्जर की हत्या के लिए भारत को दोषी ठहराया और जांच में सहयोग की अपील की. लेकिन, इस बार भी वो कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सके. हालांकि, कनाडाई मीडिया CBC ने दावा किया कि उसकी सरकार पास भारतीय एजेंट्स की कम्युनिकेशन डिटेल्स हैं. कनाडाई मीडिया की मानें भारतीय डिप्लोमैट्स किससे मिले, किससे बात की, इन सबको ट्रैक किया गया था. यही नहीं ये भी दावा किया कि भारतीय अधिकारियों ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के दखल के सबूत होने की बात से इनकार नहीं किया.
विपक्षी नेता ने मांग लिए सबूत
लेकिन, सवाल ये है कि अगर कनाडाई मीडिया को इतना सबकुछ पता है तो फिर वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में ये सारे तथ्य और सबूत क्यों नहीं रखे, क्यों भारत के साथ इन तथ्यों को साझा नहीं किया. तो शायद यही वजह है कि कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने अपनी सरकार से भारत के खिलाफ सबूतों की मांग की. जबकि, ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने ट्रूडो के दावे पर सवाल उठाए.
इंटरनेट से उठाकर लगा दिए आरोप
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरदीप निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने से संबंधित उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई. ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा कि इस मामले में मुझे जो जानकारी दी गई है वो सभी ओपन सोर्स जानकारी है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध है. मुझे इस चीज ने बहुत परेशान किया.
खुल गई एजेंसी की पोल
डेविड एबी ने कनाडा के प्रधानमंत्री और वहां की जांच एजेंसी को पोल खोल दी. उन्होंने बताया कि कैसे जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाकर गलती की. सरी में हुए उस खास मामले को लेकर मुझसे प्रधानमंत्री ने संपर्क किया. उन्होंने मुझे बताया कि वो संसद में क्या कहने जा रहे हैं. फिर मुझे उन्होंने जांच एजेंसी से जानकारी जुटाने और बात करने को कहा, मैंने हामी भरी और सबकुछ व्यवस्थित किया. हमें डायरेक्टर की ओर से ब्रीफ किया गया, जैसा की मैंने कहा वो ओपन सोर्स जानकारी थी, जिसपर मैंने अपनी निराशा जाहिर की. बता दें कि डेविड एबी उसी पश्चिमी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रीमियर हैं जहां के एक गुरुद्वारे के बाहर 18 जून को निज्जर की गोली मारकर हत्या की गई थी.