India Canada News: छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, 10 अक्टूबर तक का समय है बस…भारत ने कनाडा पर कर दी डिप्लोमैटिक स्ट्राइक

India Canada

Prabhasakshi

21 सितंबर को विदेश मंत्रालय ने ये साफ कर दिया था कि कनाडा सरकार को ये बता दिया गया है कि भारत इस मामले में राजनयिक समानता चाहता है और इसके मद्देनजर ही सूची बनाकर कनाडा सरकार को बता दिया गया।

कूटनीतिक रिश्तों में खटास के बाद भारत ने कनाडा को सख्त संदेश दिया है। भारत की सबसे बड़ी कूटनीतिक स्ट्राइक समाने आई है जिसमें ट्रूडो को सीधी टक्कर के साथ ही ये संदेश भी दिया है कि भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाना और खालिस्तान का हिमायती बनना कनाडा के लिए महंगा पड़ सकता है। ट्रूडो भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप जरूर लगा रहे हैं लेकिन इसके बीच भारत ने एक बड़ा संदेश देते हुए कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा है। दरअसल, पूरा मामला राजनयिक समानता का है। भारत के जितने राजनयिक कनाडा में है। कनाडा से भी कहा गया है कि उतने ही राजनयिक उसके भारत में भी रह सकते हैं। 

21 सितंबर को विदेश मंत्रालय ने ये साफ कर दिया था कि कनाडा सरकार को ये बता दिया गया है कि भारत इस मामले में राजनयिक समानता चाहता है और इसके मद्देनजर ही सूची बनाकर कनाडा सरकार को बता दिया गया है कि उसके 40 राजनयिकों को 10 अक्टूबर तक वापस जाना होगा। उल्लेखनीय है कि इस समय कनाडा के भारत में 62 राजनयिक मौजूद हैं। भारत ने कहा है कि कनाडा भीु तुरंत अपने राजनयिकों की कुल संख्या 41 तक कम करे।

आपको याद होगा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत आए थे। लेकिन भारत से लौटने के बाद वो आरोप लगाते हुए नजर आए। उसके बाद भारत ने सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त न केवल तलब कर इस मामले में जवाब मांगा था। बल्कि कनाडा के एक राजदूत को तत्काल पांच दिन के भीतर भारत छोड़ने के लिए भी कहा गया था।  

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *