Mamata Banerjee On Udhayanidhi Stalin Sanatana Remark: तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म करने के बयान को लेकर INDIA गठबंधन दो खेमे में बंट गया है। सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं तमिलनाडु के लोगों का बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन उनसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हर धर्म की अपनी अलग भावनाएं होती हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यह एक लोकतांत्रिक देश है और साथ ही विविधता में एकता ही हमारा मूल है। इसलिए, मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं। हम मंदिर, मस्जिद, चर्च हर जगह जाते हैं। बंगाल में पुरोहितों को पेंशन दी जाती है। हमें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए किसी भी मामले में जिससे किसी भी वर्ग को ठेस पहुंच सकती है। हमें ऐसी किसी भी बात पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जिससे बड़े वर्ग या छोटे वर्ग को ठेस पहुंचे। हमें विविधता में एकता को याद रखना होगा।
#WATCH | On Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin’s ‘Sanatana Dharma should be eradicated’, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “I have a great regard for the people of Tamil Nadu…But my humble request to them, every religion has their separate sentiments…India is a secular… pic.twitter.com/Gak8mV0T92
— ANI (@ANI) September 4, 2023
– विज्ञापन –
उदयनिधि को बताया जूनियर
ममता बनर्जी ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन एक जूनियर हैं। उन्होंने यह टिप्पणी क्यों और किस आधार पर की है, मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि प्रत्येक धर्म का समान रूप से सम्मान किया जाना चाहिए।
चुनाव से पहले भाजपा को मिला बड़ा हथियार
उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी बताई थी। उनके इस बयान ने भाजपा को बड़ा मौका दे दिया है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा टीम उदयनिधि स्टालिन के बहाने INDIA गठबंधन को हिंदू विरोधी करार देने में जुट गए हैं। राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठे हैं।
कांग्रेस इस प्रकरण में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। कांग्रेस का कहना है कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए और लोगों को राय व्यक्त करने का अधिकार है। प्रियांक खड़गे और कार्ति चिदंबरम जैसे कांग्रेस के युवा नेताओं ने स्टालिन जूनियर का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें: Udhayanidhi stalin का सिर कलम करने पर 10 करोड़ का इनाम, अयोध्या के इस संत ने किया ऐलान