India और Bharat विवाद के बीच राजामौली की नई मूवी का टीजर लॉन्च

SS Rajamouli New Movie: आज सुबह फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है। इस जानकारी से सभी हैरान भी हैं और बेहद खुश भी। फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ने आज ऐलान किया है कि वो ‘भारतीय सिनेमा पर बायोपिक’ बनाने वाले हैं, जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है।

इस फिल्म में राजामौली दादा साहब फाल्के की जिंदगी की कहानी दिखाने वाले हैं। ये तो सभी जानते हैं कि एसएस राजामौली की फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती है। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

यह भी पढ़ें- अब नहीं होगी कन्या भ्रूण हत्या, नया नियम लाएगा बदलाव… महिला आरक्षण बिल पर पढ़ें Kangana Ranaut के बेबाक बोल

एसएस राजामौली ने पोस्ट कर दी जानकारी

बता दें कि मंगलवार को फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि जब मैंने पहली बार कहानी सुनी तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से इतना प्रभावित किया, जितना किसी और चीज ने पहले नहीं किया।

मेड इन इंडिया

एक बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना मुश्किल भी और अधिक चुनौतीपूर्ण भी है। हमारे लड़के इसके लिए तैयार हैं और बेहद गर्व के साथ मेड इन इंडिया (MADE IN INDIA) पेश कर रहे हैं।

यूजर्स दे रहे अपना रिएक्शन

एसएस राजामौली के इस ऐलान से सभी बेहद खुश हैं। हालांकि इंडिया वर्सेज भारत विवाद के बीच MADE IN INDIA की घोषणा से कुछ लोग हैरान भी है। वहीं, अब इस पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि मास्टरपीस का इंतजार। दूसरे यूजर ने लिखा कि भारतीय सिनेमा का गौरव, मेड इन इंडिया का सिनेमा बना रहा है। इस तरह के कमेंट्स यूजर कर रहे हैं। साथ ही फैंस में इसको लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

फैंस को राजामौली की फिल्म का बेसब्री से इंतजार

बता दें कि एसएस राजामौली के पास अभी कई प्रोडेक्ट्स हैं। इस बीच उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का भी ऐलान किया है। फैंस को राजामौली की हर एक फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब ये देखने वाली बात होगी कि राजामौली पहले किस फिल्म को लेकर आते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *