रांची. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब अलग-अलग दलों के बीच सीट शेयरिंग का काम अंतिम चरण में है. लेकिन, कुछ दलों के बीच अभी भी सीटों को लेकर मामला उलझा हुआ है. बात करें अगर झारखंड की तो यहां जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) 5 लोकसभा सीट राजमहल, दुमका, गिरिडीह, सिंहभूम और जमशेदपुर पर चुनाव लड़ सकती है.
बता दें, दुमका जेएमएम की परंपरागत सीट रही है. सूत्रों के अनुसार, इस संसदीय सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ सकते हैं. जो इस वक्त जमीन घोटाला से जुड़े मामले में होटवार जेल में बंद है. हेमंत सोरेन के दुमका संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के संबंध में पार्टी की तरफ से कहा गया है कि यह पार्टी के कार्यकर्ताओं की इच्छा है. हालांकि इसपर अंतिम निर्णय पार्टी सुप्रीमो और पार्टी के वरीय नेताओं को लेना है.
INDI में अब तक नहीं हो सका सीटों का बंटवारा
भाजपा ने जहां झारखंड की अधिकांश लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है तो वहीं INDI गठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा तक नहीं हो सका है. इंडी गठबंधन सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में होगी. उस बैठक में सीटों का बंटवारा होगा. झामुमो ने अभी यह तय नहीं किया कि गिरिडीह से पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा.
इन सीटों पर कई दावेदार
सूत्रों के अनुसार, गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो के कई दावेदार हैं. टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो का नाम अब तक सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो भी रेस में हैं. एक पूर्व सांसद भी झामुमो नेतृत्व के संपर्क में हैं. अंतिम समय में कौन बाजी मार लेगा, यह अभी से कहना मुश्किल होगा.
14 लोकसभा सीटों पर होना है चुनाव
झारखंड में कुल 14 लोकसभा क्षेत्र हैं. इन 14 संसदीय सीटों के नाम सिंहभूम (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), हजारीबाग, कोडरमा, रांची, जमशेदपुर, गोड्डा, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, खूंटी (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), राजमहल (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), दुमका (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) और पलामू (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 14:05 IST