शुभम मरमट/उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के आंगन में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बाबा का विशेष पूजन अर्चन किया जा रहा है. पंडे पुजारी ने मंत्रोंचार के साथ बाबा का पूजन कर आरती की और भारत की जीत की प्रार्थना की. भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर महाकाल मंदिर में विशेष पूजन अभिषेक हुआ. पुजारी ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ भारत की जीत की कामना की.
क्रिकेट विश्व कप के तहत आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है. ऐसे में भारत की जीत को लेकर देश भर में पूजन पाठ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. ऐसा ही नजारा उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में देखने को मिला. यहां गर्भगृह में मंदिर के पंडित पुजारी ने विशेष पूजन अभिषेक किया और मंत्र उच्चारण के साथ बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि भारत की विजय हो इसके साथ ही भारत विश्व कप विजेता भी बने उज्जैन मे इसलिए विशेष पूजन अर्चन किया.
पुजारी गौरव शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में भारत की जीत को लेकर विशेष पूज की गई. भारत जीत के लिए आगे बढ़ते ही जाए इसलिए विशेष पूजा अर्चन कर बाबा महाकाल से कामना की गई.
भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए प्रार्थना
भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि आज हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच खेला जा रहा है और इस दिन का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी के लिए रहता है. भारत की जीत के लिए पूरे देश में क्रिकेट प्रेमी पूजा-अर्चना, हवन कराते हैं. भारत-पाक का मैच देशवासियों के लिए एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होता है. भारत की जीत की हर कोई व्यक्ति प्रार्थना में लगा रहता है. भारत का नाम रोशन हो यही सबके कामना रहती है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Local18 World Cup, Mp news, Ujjain Mahakal, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 11:37 IST