बारिश के कारण अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया था। वहीं सोशल मीडिया पर इस मैच के रद्द होने के बाद पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट फैंस के बीच काफी तीखी बहस भी देखने को मिली।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। दो सितंबर यानी शनिवार को कैंडी में खेले गए इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच अंकों को बराबर बांट दिया गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, मगर बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम की पारी में एक गेंद भी फेंकी नहीं जा सकी थी।
बारिश के कारण अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया था। वहीं सोशल मीडिया पर इस मैच के रद्द होने के बाद पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट फैंस के बीच काफी तीखी बहस भी देखने को मिली। दोनों देशों के फैंस अपनी अपनी टीम के समर्थन में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते दिखे। इसी बीच मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपनी भड़ास चंद्रयान 3 का जिक्र कर निकाली। पत्रकार ने चंद्रयान 3 का मजाक बनाने की कोशिश की।
Don’t Judze the matter by the drops particularly you guys receiving. Several Global agencies are urinating on habitual beggars and defaulters. Unfold the usual terror umbrella once more and be safe. Love from Chanda Mama to his Nalayak Bhanjas 😁❤️🇮🇳🙏 https://t.co/v3EEoUJCV8
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 3, 2023
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्रकार इहतिशाम उल हक ने लिखा कि, ”अब ये किसने कहा कि भारत अपनी टीम को बचाने के लिए चंद्रयान 3 से पानी फेंक रहा है?” इस तंज के जरिए पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाया था, जिसे देखकर मशहूर कवि कुमार विश्वास भड़क गए। उन्होंने पत्रकार के पोस्ट पर ऐसा जवाब दिया कि हर भारतीय का दिल जीत लिए और पत्रकार का मुंह भी बंद कर दिया।
कवि कुमार विश्वास ने लिखा कि मामले को विशेष रूप से आप लोगों को प्राप्त होने वाली बूंदों से मत आंकिए। कई वैश्विक एजेंसियां आदतन भिखारियों और बकाएदारों को कोस रही है। आप सामान्य आतंकी छाते को एक बार फिर खोलें और सुरक्षित रहें। चंदा मामा की ओर से उनके नालायक भांजों को प्यार।” भारतीय फैंस को कुमार विश्वास का ये तंज बेहद पसंद आया है।
ऐसा रहा था भारत पाकिस्तान का मैच
बता दें कि हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने शाहीन शाह अफरीदी के दिये शुरूआती झटकों से भारतीय पारी को उबारा लेकिन बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशिया कप का मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों ने अंक बांटे। भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गई थी। ईशान ने 81 गेंद में 82 और पंड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया। इस मैच के बाद पाकिस्तान ग्रुप ए में तीन अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका सुपर फोर में पहुंचना भी तय हो गया। भारतीय टीम का यह पहला मैच था और उसके एक ही अंक है।