IND vs PAK: बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ रोहित-विराट के छूट जाते हैं पसीने, ये आंकड़े दे रहे गवाही

Rohit Sharma Virat Kohli Against Left Arm Bowlers: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में संघर्ष करते नजर आए। पाकिस्तान के पेस अटैक के आगे दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिकने के लिए खूब जोर लगाया, लेकिन वे मात खा गए। रोहित शर्मा ने 22 गेंदें खेलीं और 2 चौके लगाकर महज 11 रन बनाए। जबकि विराट कोहली 7 गेंदों में एक चौका लगाकर महज 4 रन बना पाए। विराट और रोहित को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर आउट किया।

रोहित 6 और विराट 4 बार बने शिकार 

ये पहली बार नहीं है जब रोहित-विराट ने बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष किया हो। आंकड़ों के अनुसार, 2021 के बाद से रोहित ने 12 मैचों में बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ 6 बार आउट हुए हैं। जबकि विराट 9 मैचों में से 4 में मात खाकर बैठे हैं। बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष का आलम यह है कि रोहित का एवरेज इस दौरान महज 22.8 रहा है जबकि विराट कोहली महज 21.8 के औसत से रन बना पाए हैं।

Rohit Sharma Virat Kohli Against Left Arm Bowlers
Rohit Sharma Virat Kohli Against Left Arm Bowlers

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी हुआ था ऐसा ही हाल 

आज से दो साल पहले दुबई में 24 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। रोहित को शाहीन ने पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद कोहली को भी शाहीन ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करवाकर आउट किया था। हालांकि कोहली 57 रन बनाने में सफल हुए थे। इस मैच में टीम इंडिया 151 रन बना सकी थी, जिसे पाकिस्तान ने बाबर आजम के 68 और मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों के दम पर जीत लिया था।

– विज्ञापन –

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *