IND vs PAK Haris Rauf Meets Virat Kohli: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महा-मुकाबला शनिवार दोपहर 3 बजे से पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वे 23 अक्टूबर 2022 के बाद भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भिड़ते देख सकेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। विराट कोहली 85 रन बनाकर मैच के हीरो रहे थे। उन्होंने हारिस रऊफ समेत पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाजों को जमकर धोया था। अब वही खिलाड़ी मैच से एक दिन पहले गले मिलते नजर आए।
पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट की ओर से मैच से एक दिन पहले वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें विराट कोहली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, बाबर आजम, रोहित शर्मा और शादाब खान जैसे खिलाड़ी एक-दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि हारिस मैदान से गुजरते हैं तो उन्हें विराट कोहली दिख जाते हैं। इस पर वह विराट की ओर गर्मजोशी से आगे बढ़ते हैं। फिर दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। फिर दोनों में बातचीत शुरू हो जाती है।
Pakistan and India players meet up ahead of Saturday’s #PAKvIND match in Kandy ✨#AsiaCup2023 pic.twitter.com/iP94wjsX6G
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2023
– विज्ञापन –
आई ऑस्ट्रेलिया की याद
हारिस रऊफ ये कहते हुए सुने गए- इधर से गुजरते हो तो कोहली-कोहली होता है। फिर विराट ने उनसे हालचाल पूछा, तो हारिस ने कहा- लगे हुए हैं बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं। बैक टू बैक मैचेज खेलते हैं। इसलिए थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन 50 ओवर का क्रिकेट जरूरी भी है। मजा आता है। मैं तो वो ऑस्ट्रेलिया वाला याद करता हूं, जब आपको बॉल डाली फिर अभी डाल रहा हूं।
रोहित शर्मा ने बाबर आजम से की बेटी की बात
इसके बाद रोहित शर्मा और बाबर आजम को मिलते हुए दिखाया जाता है। बाबर उनसे फैमिली के न आने का कारण पूछते हैं तो रोहित कहते हैं- बेटी स्कूल जाती है तो किसी को तो घर पर रहना पड़ेगा। वह वर्ल्ड कप में आएगी। आना जाना लगा रहेगा। वहीं मोहम्मद सिराज और हारिस रऊफ पिच और गेंदबाजी पर चर्चा करते नजर आए। सिराज ने कहा- 10 ओवर निकल गए तो टर्न मिलेगा।