Shehbaz Sharif Gets Trolled IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया मुकाबला भले ही बारिश के चलते रद्द हो गया हो, लेकिन ये मैच कई मायनों में खास रहा। भारत का टॉप ऑर्डर इसमें बुरी तरह फेल रहा। पाकिस्तान के पेस अटैक में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बुरी तरह फंस गए।
”वे उसे नहीं खेल सकते”
हालांकि मध्य क्रम में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारियां खेलकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। लंबे समय बाद हुए इस मुकाबले में दोनों देशों के फैंस का उत्साह चरम पर रहा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इशारों ही इशारों में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”शाहीन…इसके बाद उन्होंने इसी पर जवाब देते हुए लिखा- वे उसे नहीं खेल सकते।”
“THEY CANNOT PLAY HIM” https://t.co/wYmOCFezDR
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) September 2, 2023
– विज्ञापन –
जमकर ट्रोल हो गए पूर्व पीएम
बस फिर क्या था…शहबाज के ये ट्वीट करते ही वे बुरी तरह ट्रोल हो गए। भारतीय फैंस ने उनके इस ट्वीट पर जमकर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने विराट कोहली का फोटो ट्वीट कर लिखा- ”और तुम इसे नहीं हरा सकते।” वहीं एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा- ”ये पीएम था इनका।”
Ye pm tha inka?? 🙂
— Tas 🇮🇳 (@TasneemKhatai1) September 2, 2023
वहीं पाकिस्तान के भी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। एक यूजर ने लिखा- ”चाचू द ग्रेट ने मैच का आनंद लिया। हम महंगाई के साथ मैच का भी आनंद ले रहे हैं।”
Chachu the great enjoy the match . we are also enjoying Inflation plus match
— Tariq Khan (@khattar_01) September 2, 2023
एक भारतीय यूजर ने जवाब देते हुए लिखा- आप हमारी सेना का मुकाबला नहीं कर सकते।
U can’t Play with our Army and our Modi govt
Roti mil rahi hai na khane ko 🤣🤣🤣#PKMKB
— 🇮🇳 Indrani 🇮🇳 (@Anti_Congressi) September 2, 2023
YOU CANNOT GOVERN
— Absolutelynot.eth (@absnotdoteth) September 2, 2023
बहरहाल, भारतीय टीम अब सोमवार को नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तैयार हो चुकी है। टीम इंडिया को ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। इसे जीतने के साथ ही वह सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी।