IND vs NZ: मोहम्‍मद शमी ने विश्‍व कप में चौथी बार नाम किया 5 विकेट हॉल

नई दिल्‍ली. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी का जादू न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच के दौरान भी देखने को मिला. शमी ने 7 विकेट हॉल अपने नाम किया. मौजूदा वर्ल्‍ड कप में यह तीसरा मौका है जब शमी ने एक मैच में पांच या इससे अधिक विकेट निकाले हों. 50 ओवरों के विश्‍व कप में कुल चौथी बार शमी विश्‍व कप में इस बड़े कीर्तिमान तक पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्‍टार्क के बड़े रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया है. उन्‍होंने अपने करियर में तीन बार विश्‍व कप में पांच विकेट निकाले थे.

शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की टीम ने न्‍यूजीलैंड को मात देकर वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी का मुकाबला सेमीफाइनल-2 की विजेता से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा. विश्‍व कप 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्‍पा भी तीन बार पांच विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. कप्‍तान रोहित शर्मा ने विश्‍व कप के शुरुआती मैचों के दौरान शमी पर भरोसा नहीं जताया था. उन्‍हें प्‍लेइंग-11 में मौका नहीं दिया गया. उनके स्‍थान पर अतिरिक्‍त ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को चांस दिया गया. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में शमी को मौका मिला और उन्‍होंने पांच विकेट हॉल लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था.

यह भी पढ़ें:- बेकहम ही नहीं… बॉलीवुड पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, सारा तेंदुलकर और अनुष्‍का समेत ये हस्तियां पहुंचीं वानखेड़े

शमी ने 3 गेंदों पर निकाले 2 विकेट
भारत ने 398 रनों के लक्ष्‍य का बचाव करने के दौरान सस्‍ते में ही न्‍यूजीलैंड के दो विकेट निकाल दिए थे. इसके बाद कप्‍तान केन विलियमसन और डेरेल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी बनी. जिस तेजी से दोनों रन बना रहे थे उसे देखते हुए लग रहा था कि कीवी टीम इतनी आसानी से मैच में हार नहीं मानेगी. 33वें ओवर में शमी ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे विलियमसन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया. दो गेंद बना नए बैटर टॉम लैथम भी शमी के ओवर में शून्‍य के निजी स्‍कोर पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए.

मोहम्‍मद शमी ने विश्‍व कप में चौथी बार नाम किया 5 विकेट हॉल, तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया के 'सबसे खतरनाक' गेंदबाज का रिकॉर्ड

दोनों ओपनर्स को किया चलता
इससे पहले मोहम्‍मद शमी ने भारत को दोनों शुरुआत सफलता भी दिलाई थी. 13 रन बनाकर खेल रहे डेविन कॉनवे केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे लपके गए. जल्‍द ही दूसरे ओपनर रचिन रवींद्र को को 13 रन पर ही इसी स्‍टाइल में राहुल के हाथों शमी ने आउट करवाया. शमी ने न्‍यूजीलैंड के तीन पुछल्‍ले बैटर्स को भी आउट कर भारत की फाइनल में जगह पक्‍की की.

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Mohammad Shami, Mohammed Shami

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *