IND vs NZ: धर्मशाला में खिलाड़ी डाइव लगाने से कुछ बचते दिखे-क्‍या है इसकी वजह?

धर्मशाला. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को विश्व कप मैच के दौरान हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के धर्मशाला स्टेडियम की खराब आउटफील्ड एक बार फिर से सुर्खियों रहीं क्योंकि भारत के कई खिलाड़ी चोट से बचाव के लिए डाइव लगाने से कतराते दिखे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में डाइव लगाने का प्रयास किया और उनकी उंगली में चोट लग गई. रोहित को इलाज के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह हालांकि बाद में टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस लौट आए.

मैच के 35वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फाइन लेग की दिशा में गेंद का पीछा करते समय डाइव लगाने से बचने का फैसला किया और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को इससे चार रन मिले. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट इस मैदान की खराब आउटफील्ड पर निराशा जता चुके है. बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले नौ अक्टूबर को कहा था, ‘‘आउटफील्ड को लेकर चिंतायें हैं. मेरे विचार से यह खराब आउटफील्ड है. इस पर फील्डिंग के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी.’’

यह भी पढ़ें:- डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वो कर दिया जो 2 WC विजेता सहित 3 प्‍लेयर कर सके, एक ने लिया संन्‍यास, दूसरा रिजर्व में

IND vs NZ: धर्मशाला के मैदान में खिलाड़ी डाइव लगाने से क्‍यों बचते दिखे-क्‍या है इसकी वजह? जानें

‘आईपीएल के दौरान अलग आउटफील्‍ड’
उन्होंने कहा ,‘‘ आप एक एक रन बचाने के लिये डाइव करना चाहते हैं लेकिन यहां उससे बचना होगा. यह वैसी आउटफील्ड नहीं है जैसी आईपीएल के दौरान देखने को मिलती है.’’ भारत ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए डेरिल मिचेल ने 127 गेंदों का सामना करने के बाद 130 रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से नौ चौके और पांच छक्‍के आए. न्‍यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्‍ड कप मैच में भारत को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्‍य दिया. न्‍यूजीलैंड के शुरुआती दो विकेट सस्‍ते में गिर गए थे. फिर तीसरे विकेट के लिए रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच बनी साझेदारी बनी.

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Rohit sharma, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *