IND vs NEP Asia Cup 2023: भारत-नेपाल के बीच सोमवार को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने अच्छी शुरुआत को अंजाम दिया। नेपाल ऐसा कर पाने में इसलिए भी सफल रही क्योंकि टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब दिखी। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की इस खराब फील्डिंग पर सवाल उठ गए हैं।
पहले ही ओवर में छोड़ दिया कैच
ये नजारा पहले ही ओवर से देखने को मिला। मोहम्मद शमी ने कुशल भुर्तेल को बॉल डाली तो भुर्तेल ने इस पर कट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की ओर उड़ गई। जैसे ही बॉल स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर की ओर आई तो उन्होंने इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन यह हाथ से फिसल गई। ऐसे में पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता नहीं मिल पाई।
अगली गेंद पर विराट से हुई चूक
इसके तुरंत बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट कवर की ओर कोहली से कैच ड्रॉप हो गया। सिराज ने आसिफ शेख को बॉल डाली तो कोहली ने इसे आगे बढ़कर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन उनसे हाथ से भी बॉल गिर गई। दो गेंदों में दो कैच ड्रॉप देख फैंस का दिल टूट गया।
3 Dropped Catches 😱 #IndvsNep pic.twitter.com/LQOnqv3yEN
– विज्ञापन –— Susanta Sahoo (@ugosus) September 4, 2023
इसके बाद पांचवें ओवर में ड्रॉप कैच का एक और नजारा देखने को मिला। शमी ने भुर्तेल को गेंद डाली तो लेग की ओर बाहर जाती बॉल पर बल्लेबाज का बल्ला लग गया। कीपर ईशान किशन इसे आसानी से कैच कर सकते थे, लेकिन बॉल उनके पैरों के नीचे से निकल गई।
नौवें ओवर तक नहीं मिल पाई सफलता
इस तरह पांच ओवर के अंदर तीन कैच का खामियाजा टीम इंडिया को उठाना पड़ा और 9.4 ओवर तक भारतीय टीम को एक भी सफलता नहीं मिल सकी। भारत को पहला विकेट नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिला। शार्दुल ठाकुर ने कुशल भुर्तेल को ईशान किशन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। भुर्तेल ने 38 रन बनाए। बड़ा सवाल ये कि ऐसे ही अगर भारतीय टीम चूक करती रही तो वर्ल्ड कप कैसे जीत पाएंगे।
रवि शास्त्री ने उठाए सवाल
कुछ इसी तरह की बात कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व कोच रवि शास्त्री और दिग्गज मोहम्मद कैफ ने कही। रवि शास्त्री ने कहा- वर्ल्ड कप जीतने के लिए फील्डिंग का लेवल बहुत हाई होनी चाहिए। हालांकि भारत ने चार-पांच साल में बहुत इम्प्रूव किया है, लेकिन आंकड़ों की बात करें तो भारत ने दूसरी टीम के मुकाबले 25 प्रतिशत कैच ज्यादा छोड़े हैं। टीम इंडिया की तो जब नींद खुली तब तक 3 कैच ड्रॉप हो चुके थे।