India vs England Live Cricket Score 1st Test:हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड ने साl विकेट गंवा दिए हैं. लंच के बाद इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन फोक्स और रेहान अहमद के विकेट गंवाए हैं. बेयरस्टो और जो रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई है. इससे पहले, इंग्लैंड ने पहले सेशन में 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 108 रन. हैदराबाद में सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई और 55 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को तीन झटके देकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. अश्विन ने बेन डकेट के रूप में मेहमान टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को पवेलियन भेजा. जबकि अश्विन ने जैक क्रॉली को भेजकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. हैदराबाद में हो रहे इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में रवि चंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा तीनों को मौका दिया गया है. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर श्रीकर भरत खेल रहे हैं. (Scorecard)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
IND vs ENG LIVE UPDATES: India vs England Live Score 1st Test Match Day 1, Straight from Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad:
इंग्लैंड 160/7. Tom Hartley 4(5) Ben Stokes 14(47)
48.3 ओवर: आउट…इंग्लैंड को लगा सातवां झटका…जसप्रीत बुमराह ने रेहान अहमद का किया शिकार…रेहान अहमद 18 गेंदों में 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन..इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए हैं…
इंग्लैंड 155/7.
42.5 ओवर: आउट…इंग्लैंड को लगा छठा झटका…बेन फोक्स आउट हुए…उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए…इंग्लैंड की टीम मुश्किल में….कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के बैजबॉल ने भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए हैं…
इंग्लैंड 137/6.
40.0 ओवर: लंच के बाद से इंग्लैंड काफी धीमी बल्लेबाजी कर रही है…इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचने के लिए जरुरी है कि बेन स्टोक्स यहां से एक लंबी पारी खेलें…
इंग्लैंड 133/5. Ben Stokes 6(23) Ben Foakes 2(11)
इंग्लैंड मुश्किल में….जो रूट भी पवेलियन लौटे…रवींद्र जडेजा ने जाल में फंसाया…स्वीप खेलने गए थे रूट..
बुमराह ने किया आसाना का कैच…
35.3 ओवर: इंग्लैंड 125/5.
32.4 ओवर: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को भेजा पवेलियन.. जॉनी बेयरस्टो ने जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की…बेयरस्टो 58 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए हैं…बीते 10 ओवरों में 28 रन आए हैं…इंग्लैंड का रन रेट 4 से गिर गया है….
इंग्लैंड 32.4 ओवर: 121/4.
IND vs ENG 1st Test Live Score:
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ…भारतीय टीम जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़ने की कोशिश करेगी…
पहले सेशन का खेल पूरा हुआ, इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 108 रन…इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले सेशन में शुरुआत में बैजबॉल की झलक दिखाई, लेकिन अश्विन और जडेजा ने विकेट निकालकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया…
इंग्लैंड 28.0 ओवर: 108/3. Jonny Bairstow 32(44) Joe Root 18(35)
25 ओवर पूरे हुए…पहले सेशन का खेल खत्म होने में अब ज्यादा गेंदे नहीं बची है…इंग्लैंड यहां पर एक और विकेट नहीं गंवाना चाहेगी…जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच चौथे विकेट के लिए धीरे-धीरे साझेदारी पनप रही है…इस दौरान रनों की गति काफी कम है…
इंग्लैंड 99/3. Jonny Bairstow 25(33) Joe Root 16(28)
15.1 ओवर: अश्विन ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता…अब जैक क्रॉली को बनाया शिकार….सिराज ने मिड ऑफ की दिशा में लिया शानदार कैच…क्रॉली ने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए…
इंग्लैंड 60/3.
इंग्लैंड 58/2.
इंग्लैंड 55/1.
गेंदबाजी में बदलाव हो चुका है…अब दोनों छोर से स्पिन अटैक पर है…रवींद्र जडेजा ने 9वां ओवर फेंका, जो मेडन रहा और ऐसा करके उन्होंने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी पर दवाब बनाने की शुरुआत की है…दूसरी छोर से अश्विन हैं….क्या इंग्लैंड पहले सेशन में विकेट गंवाने वाली है…
इंग्लैंड का बैजबॉल क्या है…इसकी झलक जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने दिखा दी है…आठ ओवर हो चुके हैं और भारतीय तेज गेंबाज विकेट नहीं ले पाए हैं…अभी तक कोई भी ओवर मेडन नहीं गया है…इंग्लैंड का रन रेट 5 से अधिक का बना हुआ है…
इंग्लैंड 41/0. Ben Duckett 23(27) Zak Crawley 16(22)
शुरुआत के पांच ओवरों का खेल हो चुका है…इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस दौरान 5 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं…बेन डकेट और जैक क्रॉली ने आक्रामक शुरुआत की है…हालांकि, भारतीय टीम इससे परेशान नहीं होगी….भारत को पहले विकेट की तलाश है…पहली सफलता कौना दिलाएगा…यह देखने वाली बात होगी….
5.0 ओवर: इंग्लैंड 26/0. Ben Duckett 11(13) Zak Crawley 15(17)
IND vs ENG Live Score Update:
India vs England Live Updates: जैक क्रॉली के बाद बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह की लगातार गेंदों पर दो चौके जड़े हैं…इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भारत को बैजबॉल की झलक दिखा रही है…इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं…
इंग्लैंड 19/0. Zak Crawley 09(11) Ben Duckett 10(7)
जैक क्रॉली ने मोहम्मद सिराज का स्वागत लगातार दो चौके से किया…उसके बाद सिराज ने अच्छी वापसी…क्रॉली तीसरी गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए…
इंग्लैंड 9/0. Zak Crawley 9(11) Ben Duckett 0(1)
जसप्रीत बुमराह का पहला ओवर शानदार….सिर्फ एक रन आए…जसप्रीत बुमराह ने फुल लेंथ और गुड लेंथ पर गेंदबाजी की…बल्लेबाजों को कोई खास परेशानी नहीं आई है…
इंग्लैंड: 1/0. Ben Duckett 0(1) Zak Crawley 1(5)
India vs England Live Updates: इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की है…भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की…
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि अश्विन, अक्षर पटेल और जडेजा तीनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं…
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
IND vs ENG 1st Test Live Score:
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया…
राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
India vs England Live Score:
नमस्कार, स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. हैदराबाद में कुछ ही देर बाद दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरु होने वाला है. इस सीरीज में भारत में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की परीक्षा होगी.