नई दिल्ली:
Ravi Ashwin on His Comeback In Rajkot Test: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रवि अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को बीच में छोड़कर चेन्नई चले गए थे. दरअसल उनकी मां की तबियत खराब थी और हॉस्पिटल में एडमिट थी. लेकिन इसके बाद अश्विन राजकोट टेस्ट के लिए लौट आए थे. ऐसा क्या हुआ कि आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के लिए वापस आना पड़ा. इस सवाल का जवाब खुद रवि अश्विन ने दिया है. रवि अश्विन ने कहा कि मैं जब हॉस्पिटल पहुंचा, मेरी मां बेहोश थीं, लेकिन इसके बाद मेरे से जो सवाल किया उससे मैं चौंक गया.
‘मुझे लगता है कि तुम्हें वापस लौटना चाहिए’
R Ashwin ने बताया कि जब वह मां के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि तुम यहां क्यों आए. टेस्ट मैच चल रहा है. तुम्हें वापस जाना चाहिए. इसके बाद रवि अश्विन राजकोट टेस्ट के चौथे दिन ही टीम से जुड़ गए और मैच खेले. वहीं, इस टेस्ट में रवि अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, वह टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाला दूसरा भारतीय गेंदबाज बन गए. इससे पहले अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: VIDEO: IPL 2024 से पहले दिलचस्प रोल में नजर आ रहे हैं MS Dhoni, वीडियो शेयर कर किया खुलासा
धर्मशाला में इतिहास रचेंगे रवि अश्विन
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए अब तक 99 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं. अब वह इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवे मैच में अपना 100वां टेस्ट मुकाबले खेलने उतरेंगे. अश्विन भारत के दिग्गज स्पिनरों में से एक हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. अश्विन ने भारतीय टीम के लिए 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 3309 रन भी बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम 35 बार 5 विकेट हॉल है. वह टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले ने टेस्ट में 35 बार 5 विकेट हॉल लिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का…,’ रोहित शर्मा ने बेन डकेट को दिया करारा जवाब