
India vs England:
नई दिल्ली:
टीम इंडिया का पूरा ध्यान अब वीरवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट (Ind vs Eng) पर हो चला है. फिलहाल भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. जाहिर है कि राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में मुकाबला बहुत ही रोचक होने जा रहा है. तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने सोमवार को मैदान पर जमकर पसीना बहाया, लेकिन जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर पहुंची, तो खिलाड़ी अवाक रह गए. एक बार को किसी को भरोसा ही नहीं हुआ कि यह वही राजकोट का मैदान है, जहां वे पिछली बार खेले थे. खिलाड़ियों के चेहरे पर आनंद साफ देखा जा सकता था. और वजह थी मैदान के हुए कायापलट ने इसका पूरा लुक ही बदल दिया. यही वजह थी कि खिलाड़ी इसकी सुंदरता को लेकर चहकते और बात करते दिखाई पड़े. खिलाड़ियों ने नेट सेशन के पहले और बाद में जमकर तस्वीर खिंचवाईं. और रविचंद्रन अश्विन के ट्वीट ने मैदान की सुंदरता के बारे में सबकुछ बयां कर दिया.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें:
…तो सरफराज और भाई मुशीर मिलकर कर देंगे यह बड़ा कारनामा, कुछ ही कर सके हैं ऐसा, डिटेल से जानें
Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका, केएल राहुल हुए बाहर, इस बल्लेबाज को मिली जगह
Media box at the @saucricket ground.
Media box at the Lords cricket ground. pic.twitter.com/nvouBaIxCR
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 12, 2024
अश्विन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लॉर्ड्स और राजकोट स्टेडियम की दोनों फोटो साथ-साथ पोस्ट करते हुए मीडिया बॉक्स की तुलना की. अश्विन ने लिखा, ‘मीडिया बॉक्स @सौराष्ट क्रिकेट ग्राउंड…मीडिया बॉक्स@लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड.’ निश्चित तौर पर सौराष्ट्र एसोसिएश ने ठीक ऐसा मीडिया बॉक्स बनवा दिया है, जैसा लॉर्ड्स में दिखाई पड़ता है. और इसने स्टेडियम की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए है. अश्विन ने पोस्ट की, तो फैंस ने भी मैदान को जमकर सराहा.
ऐसे कमेंट कर रहे हैं फैंस
It would have been better to create something good of your own instead of copying.
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) February 12, 2024
यह भी एक कमेंट है
Let’s convince ICC to make this the next venue for the WTC final
— Omkar Mankame (@Oam_16) February 12, 2024
अश्विन को एडवांस में बधाई आना शुरू हो गया है
500 wkts ke liye advance me congratulations anna
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) February 12, 2024
सभी को इंतजार है अश्विन के कारनामे का
This copy and paste looks ugly. Anyway we all are waiting for your magical 500. All the best.
— Naveen (@_naveenish) February 12, 2024