Ind vs Eng 1st Test: ‘यह एक ऐसी पारी है, जो कि…’ पूर्व कप्तान जो. रूट ने ओली पोप की जमकर की तारीफ

Ind vs Eng 1st Test: 'यह एक ऐसी पारी है, जो कि...' पूर्व कप्तान जो. रूट ने ओली पोप की जमकर की तारीफ

Ollie Pope: ओली पोप की पारी ने इंग्लैंड की वापसी में सबसे अहम भूमिका निभाई है

ब्रिस्बेन:

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट पहले टेस्ट (Ind vs Eng) के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल कर टीम की संघर्ष का नेतृत्व करने के लिए ओली पोप से बेहद प्रभावित है. पोप ने 208 गेंद की नाबाद पारी में 148 रन बनाये. इससे इंग्लैंड ने शनिवार को दिन का अंत छह विकेट पर 316 रन पर किया. वह भारत से 126 रन से आगे है.

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: अश्विन ने 12वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, कपिल देव के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाई खलबली

Australia Open 2024: बोपन्ना और एडबेन को मिली मोटी इनामी रकम, लेकिन भारतीय स्टार के हाथ में आएगा इतना पैसा

रूट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं नि:शब्द हूं. यह अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है. मैंने बहुत क्रिकेट देखी है. कई शानदार खिलाड़ियों के साथ खेला और बल्लेबाजी की लेकिन आज का दिन वास्तव में विशेष था.’ उन्होंने कहा, ‘उसने इस आक्रमण के खिलाफ और इस पिच पर जिस एकाग्रता, दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया वह शानदार था.’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी विदेशी बल्लेबाज के लिए उपमहाद्वीप में आकर प्रभाव छोड़ना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के तरीके के मामले में यह ‘मास्टरक्लास’ की तरह है. कोई विदेशी बल्लेबाज जो इस तरह की पिचों पर नहीं खेला हो और जो गंभीर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहा हो उसके लिए यह पारी अद्भुत है.’ पोप जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरान कंधे की गंभीर चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे. उन्होंने भारत दौरे पर टीम में वापसी की.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *