IND vs ENG: विराट कोहली की जगह यह बल्लेबाज टीम में हुआ शामिल, मैचे से पहले तेज गेंदबाज की हुई ‘छुट्टी’

IND vs ENG: विराट कोहली की जगह यह बल्लेबाज टीम में हुआ शामिल, मैचे से पहले तेज गेंदबाज की हुई 'छुट्टी'

Rajat Patidar Replaces Virat Kohli: रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया

India vs England 1st Test: मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से निजी कारणों से नाम वापस लिया था. रजत पाटीदार अहमदाबाद में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मैच का हिस्सा थे और वह बुधवार को हैदराबाद पहुंचे. तीस वर्ष के पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिये खेलते हुए 111 और 151 रन बनाये हैं.  हालांकि, रचत पाटीदार को डेब्यू करने के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल नहीं किया है. रचत पाटीदार ने पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण करके 22 रन बनाये थे. 30 वर्षीय रचत पाटीदार के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45.97 की औसत से 4000 रन, 12 शतक हैं.

यह भी पढ़ें

हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के टॉस का वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने इस अपडेट की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने बताया,”इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार भारतीय टीम में होंगे.” इसके अलावा बीसीसीआई ने बताया कि तेज गेंदबाज आवेश खान को मध्यप्रदेश के लिये अगला रणजी मैच खेलने के लिये टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है.

बता दें, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने मैच की पूर्व संध्या पर प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था, जिसमें टीम ने सभी को चौंकाते हुए सिर्फ एक तेज गेंदबाज को मौका दिया है. इसके अलावा भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को मौका दिया है. जबकि बुमराह और सिराज तेज गेंदबाज हैं.आवेश खान को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: “मैंने जो देखा है…” राहुल द्रविड़ ने पिच को लेकर दिया अपडेट, इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: “जब भी खेला है…” रोहित शर्मा ने बताया क्यों कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग XI में मिला मौका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *