IND vs ENG: “वह पेस को समझने में…” आखिर जसप्रीत बुमराह के सामने क्यों संघर्ष कर रहे बेन स्टोक्स, पूर्व कप्तान ने बताया बड़ा कारण

IND vs ENG:

Michael Atherton: माइकल आथर्टन ने बताया है कि आखिर बेन स्टोक्स को बुमराह के सामने खेलने में क्यों दिक्कत आ रही है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर, सीरीज में वापसी की है. इससे पहले भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत के लिए सीरीज के दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने जिस तरह से सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में जिस तरह से अपनी रॉकेट यार्कर से पहले ओली पोप को बोल्ड किया और उसके बाद जिस गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट किया था, उसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. बुमराह की गेंद पर आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने जो रिएक्शन दिया था, वो काफी वायरल हुआ था. वहीं अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने बताया है कि आखिर बेन स्टोक्स को बुमराह के सामने खेलने में क्यों दिक्कत आ रही है.

यह भी पढ़ें

माइकल आथर्टन का मानना है कि मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गति को समझने में परेशानी हो रही है. स्टोक्स को अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में दो बार बुमराह ने बोल्ड किया है. स्काई क्रिकेट ने आथर्टन के हवाले से कहा,”उनकी (बुमराह) गेंद की गति को समझना कठिन है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा देखा है जबकि स्टोक्स तेज गेंदबाजी का उत्कृष्ट खिलाड़ी है. उन्होंने बुमराह को लेकर जल्दबाजी की है.” उन्होंने कहा,”वह गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहा है और जब उसने (बुमराह) उसे आउट किया तो ऐसा लगता है कि गेंद नीची रही है, लेकिन इसने गति के मामले में भी उसे पछाड़ दिया.”

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में काफी घातक नजर आए हैं. दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 45 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए थे. बुमराह पहले दो टेस्ट में 15 विकेट ले चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जिस शानदार यॉर्कर पर ओली पोप को बोल्ड किया उसको लेकर आथर्टन ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज इस पर शायद ही कुछ कर सकता था. उन्होंने कहा,”यह शानदार (यॉर्कर) था, है ना? मुझे समझ नहीं आता कि पोप इसमें क्या कर सकता था.”

बता दें, दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड की टीम वापस अबू धाबी गई है. इंग्लैंड ने भारत आने से पहले अबू धाबी में ही अभ्यास किया था. सीरीज का दूसरा टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होना है और उससे पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पास ब्रेक का समय है और दोनों देश के खिलाड़ी इस दौरान आने वाले तीन टेस्ट के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते हैं. भारतीय टीम ने सीरीज के बाकी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: Video: यह छक्का साबित हुआ मैच का सबसे बड़ा ‘टर्निंग प्वाइंट’, भारत ने जीती हारी हुई बाजी, 9वीं बार पहुंचा U19 के फाइनल में

यह भी पढ़ें: INDU19 vs SAU19 Semifinal: “एक ही बात कहते रहे कि…” फाइनल में पहुंचने के बाद कप्तान उदय सहारन ने दिया बड़ा बयान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *