IND vs ENG: रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड सीरीज में बड़ा चैलेंज, क्या धोनी-सहवाग को कर पाएंगे पीछे? करना होगा ये काम

हाइलाइट्स

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने हाल ही में टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया. अब रोहित एंड कंपनी का फोकस भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा. कप्तान रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है. रोहित वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. लेकिन केवल टेस्ट की बात करें तो इस मामले में वे अभी काफी पीछे नजर आते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज होगी. ऐसे में टेस्ट में छक्कों की लिस्ट में ऊपर आना रोहित शर्मा के लिए बड़ी बात नहीं होगी. लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग पहले स्थान पर हैं जबकि एमएस धोनी ने दूसरे नंबर पर कब्जा कर रखा है. वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए हैं जबकि धोनी ने 90 टेस्ट की 144 पारियों में 78 छक्के जमाए हैं. बात करें रोहित शर्मा की तो हिटमैन धोनी से महज एक छक्का दूर हैं. रोहित ने महज 92 पारियों में 77 छक्के लगाए हैं. यदि वे इस सीरीज में 14 छक्के लगा देते हैं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

टेस्ट क्रिकेट में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स के नाम है. स्टोक्स ने केवल 97 टेस्ट की 175 पारियों में 124 छक्के लगाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस अंदाज में नजर आते हैं.

IND vs BAN: आदर्श-उदय की फिफ्टी.. सौम्य ने लगाया विकेटों का चौका, जीत के साथ U19 वर्ल्ड कप का आगाज

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

Tags: India Vs England, Ms dhoni, Rohit sharma, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *