Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाएगा 15 फरवरी को टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कोच और क्रिकेटर डेविड लॉयड ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बात की है और इंग्लैंड टीम को उन्हें आउट करने का खास तरीका भी बताया है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Lloyd) ने कहा है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल के खिलाफ ऑफ स्पिनर ज्यादा खतरनाक होंगे और उनका विकेट जल्द निकाल सकते हैं. ऐसे में इंग्लैंड टीम को जायसवाल के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहिए. बता दें कि जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार 209 रनों की पारी खेली था जिसने मैच को बदल कर रख दिया था. अब जब तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है तो डेविड लॉयड ने इंग्लैंड टीम की मदद करते हुए सलाह दी है.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें:
44 साल के इमरान ताहिर ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
Daily Mail में लिखे अपने कॉलम में डेविड लॉयड ने लिखा है, “जयसवाल एक धाकड़ खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी कोई स्पष्ट कमजोरी नहीं है, इसलिए मैं थोड़ा हटकर सोचूंगा और नई गेंद से उनके खिलाफ बाएं हाथ के स्पिनर को गेंदबाजी करने के बजाय, मैं ऑफ के साथ उनके खिलाफ जाना चाहूंगा जिससे यह बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने की कोशिश करे और गलती करे.-स्पिनर उन्हें बड़ा शॉट मारने की लालच देंगे और यहीं पर वो गलती कर सकेंगे.”
लॉयड ने आगे लिखा है कि, “आपको उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में बल्ले के आसपास कैच लेने वाले खिलाड़ियों को रखना होगा, लेकिन आपको रणनीतिक स्थिति में एक या दो क्षेत्ररक्षकों की भी आवश्यकता होगी, जहां वह गेंद को मारना पसंद करते हैं.” बता दें कि सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है. ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 106 रनों से जीतकर सीरीज में वापसी की थी.
तीसरे टेस्ट में भारतीय इलेवन में बदलाव की भी संभावना है. केएल राहुल चोटिल हैं जिसके कारण वो तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. वहीं, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. इसके अलावा जडेजा खेलेंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर होगा. बता दें कि राजकोट में दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें एक में भारत को जीत और एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है.