IND vs ENG: “मैं उनका आकलन करते हुए…” राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजों के फ्लॉप होने पर दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल घरेलू मैदान पर साल के पहली टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले का शिकार हुए. द्रविड़ ने मैच के बाद कहा,”मैं उनका आकलन करते हुए इतना ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता. लेकिन यह चुनौतीपूर्ण विकेट था और हमारे कुछ युवा बल्लेबाजों के लिए इससे सांमजस्य बिठाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन उनमें कौशल है.”

राहुल द्रविड़ जूनियर बल्लेबाजों की प्रगति से संतुष्ट हैं. टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा,”वे घरेलू क्रिकेट में काफी रन जुटाने के बाद यहां आये हैं. उन्हें उनकी योग्यता के दम पर चुना गया है. कभी कभार लोगों को अनुकूलित होने में समय लगता है. वे वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.” प्रत्येक बल्लेबाज को आगे आने वाली मुश्किल चुनौतियों से निपटने के लिए अपना तरीका ढूंढना होगा. द्रविड़ ने कहा,”यह सिर्फ उनके लगातार सुधार करने और कौशल विकसित करने रहने का सवाल है जिससे उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का थोड़ा बेहतर तरीके से सामना करने में मदद मिलेगी.”

भारतीय सीनियर टीम का कैलेंडर ऐसा है कि कुछ युवा खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का समय ही नहीं मिल पाता है. टीम इंडिया के मुख्य कोच को लगता है कि प्रथम श्रेणी में युवा बल्लेबाजों का कम खेलना, उन्हें आ रही कठिनाइयों का एक कारण था.

राहुल द्रविड़ ने कहा,”हमें बेहतर होना होगा क्योंकि बहुत से खिलाड़ी काफी युवा हैं. इनमें से बहुत से लोग सफेद गेंद से बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं और शायद उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता है. इसलिए वे सीख रहे हैं और मुझे लगता है कि वे वहां पहुंच रहे हैं.”

हालांकि, द्रविड़ ने कहा कि कुछ बल्लेबाजों की शुरुआत मिली, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए जिसने भारत को पहली पारी में नुकसान पहुंचाया. भारत ने पहली पारी में 420 रन पर बनाए थे लेकिन राहुल द्रविड़ को लगता है कि वो पहली पारी में 70-80 रन पीछे रह गए.

राहुल द्रविड़ ने कहा,”मुझे लगा कि हमने पहली पारी में बोर्ड पर शायद 70 रन कम बनाए. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए परिस्थितियां अच्छी थीं और हमें कुछ अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन हम वास्तव में इसका फायदा नहीं उठा सके. हम 100 रन भी नहीं बना सके, आप जानते हैं, वास्तव में बड़ा शतक. दूसरी पारी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है.”

हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम बदलाव ला सकती है और वह एक कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली सीरीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने कहा,”बल्लेबाजों ने हमें कुछ मैचों में, कुछ करीबी मैचों में, जो हमने हाल ही में खेले थे, बचाया है. लेकिन इस बार नहीं, लेकिन अब देखने के लिए एक शानदार सीरीज है. हम पीछे रह गए हैं, लेकिन हमें कुछ चरित्र दिखाना होगा और देखना होगा उसके लिए आगे.”

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा,”मैंने सोचा था कि 190 वास्तव में अच्छी बढ़त थी, लेकिन फिर भी, बहुत सी टीमें नहीं आएंगी और भारत में तीसरी पारी में 420 रन बनाएंगी और बहुत से खिलाड़ी 196 नहीं बनाएंगे.”

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: “एक बार जब रोहित शर्मा…” अनिल कुंबले ने बताया क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: “मैंने ऐसा नहीं देखा…” भारत की हार के बाद राहुल द्रविड़ ने ‘बैजबॉल’ को लेकर दिया बड़ा बयान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *