Ind vs Eng: दोनों टीमों को खूब भा रहा रांची का रेडिसन ब्लू होटल, इन खास डिशेज का लिया आनंद

रांची. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाना है. झारखंड की राजधानी रांची में खेलने पहुंची टीम इंडिया और इंग्लैंड की रेडिसन ब्लू होटल में जमकर खातिरदारी की जा रही है. टीम इंडिया और इंग्लैंड की खिलाड़ियों के लिए बोर्ड की ओर से दिए गए मेनू चार्ट को ही रेडिसन ब्लू के शेफ फॉलो कर रहे हैं. हालांकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को झारखंड की पॉपुलर डिश और मिलेट के लजीज डिश भी परोसे जा रहे हैं.

20 फरवरी को जैसे ही दोनों टीमें रेडिसन ब्लू पहुंचीं, दोनों टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने कमरे में आराम करने के लिए चले गए. हालांकि रात 8:30 बजे के करीब इंग्लैंड की पूरी टीम खाने के टेबल पर पहुंची और टीम ने नॉनवेज पर ज्यादा फोकस किया. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कबाब ग्रिल और इंपोर्टेड फिश के लजीज व्यंजन परोसे गये, जो उनको खास तौर पर पसंद आए.

वहीं बात टीम इंडिया की करें तो 20 फरवरी की रात होटल पहुंचने के बाद टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपने कमरे में चले गये. टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ियों ने अपने कमरे में ही डिनर मंगाया. कुछ खिलाड़ियों ने वेज को प्रेफर किया जबकि कुछ ने नॉनवेज में चिकन और फिश के साथ अपने कमरे में आमलेट भी मंगाया.

आज यानी 21 फरवरी की सुबह की इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने खाने के मामले में मेन कोर्स पर ज्यादा फोकस किया. इंग्लिश खिलाड़ियों ने जेएससीए में प्रैक्टिस पर जाने से पहले वुफे में जाकर भोजन किया. इस दौरान पर उन्होंने नॉनवेज को ही प्राथमिकता दी.  आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को ब्रेकफास्ट लंच और डिनर में कम मसालेदार और ग्रिल्ड नॉन वेज भरोसा जा रहा है ताकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और दूसरे जरूरी पोस्टिक चीजें मिल सके.

रांची में होने वाले मुकाबले को लेकर झारखंड के खेल प्रेमियों में खास उत्साह है. यही कारण है कि टेस्ट मैच को देखने के लिए लोग टिकटों की जमकर खरीदारी की जा रही है.

Tags: IND vs ENG, Ind vs eng squad, Ind vs eng test, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *