नई दिल्ली:
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर पर पहुंच चुकी है. अब इस सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. Jasprit Bumrah ने विशाखापट्टनम टेस्ट में 9 विकेट चटकाए और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Jasprit Bumrah को मिल सकता है आराम
विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए ब्रेक दिया जा सकता है. सिलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट की सलाह से राजकोट टेस्ट के लिए Jasprit Bumrah को आराम देने पर विचार कर रहे हैं ताकि वह आखिरी 2 टेस्ट मैचों में तरोताजा होकर वापसी करें. हाल ही में खत्म हुए टेस्ट में 91 रन देकर 9 विकेट लेने वाले बुमराह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
आपको बता दें, विशाखापट्टनम टेस्ट के 4 दिनों के अंदर बुमराह ने 32 से अधिक ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, लेकिन हो सकता है कि उनकी ऊर्जा भी काफी कम हो गई हो, और सिलेक्टर्स बुमराह को तरोताजा और रीचार्ज करने की जरूरत महसूस कर रहे हो. हैदराबाद टेस्ट में भी बुमराह ने 25 ओवर फेंके थे.