IND vs ENG: कौन हैं टॉम हार्टले, जिनकी फिरकी पर नाचें भारतीय बल्लेबाज, डेब्यू पर तोड़ा 79 सालों का रिकॉर्ड

IND vs ENG: कौन हैं टॉम हार्टले, जिनकी फिरकी पर नाचें भारतीय बल्लेबाज, डेब्यू पर तोड़ा 79 सालों का रिकॉर्ड

Tom Hartley: टॉम हार्टले की फिरकी पर नाचें भारतीय बल्लेबाज

ओली पोप की 196 रनों की पारी और टॉम हार्टले की दूसरी पारी में सात विकटों की मदद से इंग्लैंड ने हैदराबाद में भारत को सीरीज के पहले टेस्ट में 28 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. टॉम हार्टले इस मैच से अपना डेब्यू कर रहे थे. टॉम हार्टले पहली पारी में खासे मंहगे साबित हुए थे और उन्होंने 25 ओवरों में 131 रन दिए थे और सिर्फ दो विकेट ले पाए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में इस तरह से नचाया कि टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 202 रनों पर ऑल आउट हो गई. टॉम हार्टले ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. टॉम हार्टले भारत में डेब्यू करते हुए चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे.

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने टॉम हार्टले ने रचा इतिहास, 79 सालों का टूटा रिकॉर्ड

कौन हैं टॉम हार्टले

24 वर्षीय टॉम हार्टले का जन्म ऑर्म्सकिर्क, लंकाशायर में हुआ था. इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में हार्टले का चयन एक हैरानी भरा फैसला था, क्योंकि इस खिलाड़ी ने सिर्फ काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेले थे. हालांकि, वो वनडे में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. टेस्ट में टॉम हार्टले की शुरुआत काफी खराब रही थी क्योंकि उनकी पहली ही गेंद पर यशस्वी जयसवाल ने छक्का लगाया था. टॉम हार्टले के पहले ओवर में जयसवाल ने दो छक्के लगाए थे.

टॉम हार्टले ने लंकाशायर के लिए घरेलू स्तर पर 82 टी20 मैच खेले हैं और नियमित रूप से हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का हिस्सा रहे हैं. टॉम हार्टले 2021 में शुरु हुए टूर्नामेंट में पहली गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. हार्टले पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैचों के दौरान कोई विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और अबू धाबी में एक अभ्यास शिविर में अपने प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया.

हार्टले ने 2020 में लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेने के साथ-साथ दो पारियों में 10 रन भी बनाए थे. उनके अब तक के काउंटी चैंपियनशिप करियर उन्होंने 36.57 की औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 29.00 है और उनका उच्च स्कोर नाबाद 73 है.

हार्टले की ऊंचाई और बाएं हाथ के एक्शन से रॉब की और बेन स्टोक्स को उम्मीद थी कि वह भारत के अक्षर पटेल की तरह इंग्लैंड के गेंदबाजी में अंतर पैदा कर सकते हैं. अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को 2021 में अपने आखिरी दौरे में इंग्लैंड के बल्लेबाज को काफी परेशान किया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने टॉम हार्टले ने रचा इतिहास, 79 सालों का टूटा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: “मैंने ऐसा नहीं देखा…” भारत की हार के बाद राहुल द्रविड़ ने ‘बैजबॉल’ को लेकर दिया बड़ा बयान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *